Advertisement
  • होम
  • खेल
  • EngVSWI: दूसरा वनडे भी हारा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड ने जीती सीरीज

EngVSWI: दूसरा वनडे भी हारा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड ने जीती सीरीज

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे भी जीत लिया है. एंटीगा में खेले दूसरे वनडे में इंग्लिश टीम ने मेजबान कैरेबियाई टीम को 4 विकेट से हराया और 2-0 की दमदार लीड के साथ 3 वनडे की सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.

Advertisement
  • March 6, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एंटीगा: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे भी जीत लिया है. एंटीगा में खेले दूसरे वनडे में इंग्लिश टीम ने मेजबान कैरेबियाई टीम को 4 विकेट से हराया और 2-0 की दमदार लीड के साथ 3 वनडे की सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.
 
दूसरे वनडे में इंग्लैंड को जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 6 विकेट खोकर 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और बिलिंग्स के तौर पर उसे पहला झटका सिर्फ 1 रन के स्कोर पर ही लग गया. लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जेसन रॉय और जो रूट के बीच हुई 86 रन की साझेदारी ने इंग्लिश टीम को पटरी पर ला दिया. रॉय ने 48 गेंदों पर 52 रन बनाए. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड को 4 झटके जल्दी जल्दी लगे. कप्तान इयॉन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, बटलर और मोइन अली स्कोर बोर्ड में सिर्फ 37 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए.
 
रूट ने नाबाद 90 रन बनाएं
 इंग्लैंड के मिडिल ऑडर इस लड़खड़ाहट ने मेजबान टीम को एक बार फिर से मैच में वापस ला दिया. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े जो रूट को कैरेबियाई टीम की ये वापसी रास नहीं आई. जिन्होंने सातवें विकेट के लिए क्रिस वोक्स के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड में नाबाद 102 रन जोड़े और अपनी टीम की जीत की जानदार स्क्रिप्ट लिखी. जो रूट 90 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि क्रिस वोक्स ने नाबाद 68 रन बनाए.
 
रूट बने मैन ऑफ द मैच
 वेस्टइंडीज की ओर से एस्ले नर्स ने 3 विकेट चटकाए जबकि देवेन्द्र बिशू को 2 विकेट मिला. इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कैरेबियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 47.5 ओवर में 225 रन बनकर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए जबकि ओपनर ब्रेथवेट ने 42 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से प्लन्केट को 3 विकेट जबकि स्टोक्स और फिन को 2-2 विकेट मिले. नाबाद 90 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत में अहम किरदार निभाने वाले जो रूट को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Tags

Advertisement