बेंगलुरू: बेंगलुरू में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. दूसरी पारी में भारत का स्कोर 112 रन है. भारत का तीसरा विकेट लोकेश राहुल के रूप में खो दिया.
-लोकेश अर्धशतक बनाकर आउट हो गए.
-विराट कोहली (15), लोकेश राहुल (51) और अभिनव मुकुंद (16) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं
-भारत ने अपना पहला विकेट अभिनव मुकुंद के रूप में खो दिया. मुकुंद को 16 रन (32 गेंद एक चौका, एक छक्का) के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने बोल्ड किया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 पर सिमटी-
बेंगलुरू टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन बना लिए हैं. जिससे ऑस्ट्रेलिया भारत पर 86 रन की बढ़त हालिस कर ली है. इस मैच में जडेजा ने कुल 6 विकेट झटके.
-रवींद्र जडेजा ने जोश हेजलवुड को केएल राहुल को कैच से आउट कराकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया.
-रवींद्र जडेजा की गेंद पर मैथ्यू वेड को अंपायर ने एलबीडब्लू आउट किया.
-आर अश्विन ने मिचेल स्टॉर्क के रूप में इस मैच में अपना दूसरा विकेट लिया है. रवींद्र जडेजा ने तीन, उमेश यादव और इशांत शर्मा ने एक एक विकेट हासिल किया.
-नाबाद बल्लेबाज मैथ्यू वेड 25 और मिचेल स्टॉर्क 18 रन बनाकर खेल रहे थे. तो वहीं इशांत शर्मा ने तीसरे दिन भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की. इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 56 रनों की थी,
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ फिलहाल मजबूत हो गई है. आज तीसरे दिन को टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए चार विकेटों को आउट करने की होगी.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन खत्म होने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 237 रन बना लिए थे. जिससे ऑस्ट्रेलिया भारत से 48 रन आगे हो गया.
इससे पहले दूसरे दिन 40 रनों से आगे खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को 52 रनों पर पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर (33) को अश्विन ने बोल्ड किया. इसके बाद 82 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरी सफलता भी हाथ लग गई. कप्तान स्मिथ को 8 रनों पर रविंद्र जडेजा ने साहा के हाथों कैच आउट कराया.