Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे टीम इंडिया को इतना बेबस कभी नहीं देखा: सौरव गांगुली

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे टीम इंडिया को इतना बेबस कभी नहीं देखा: सौरव गांगुली

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन ने तहस नहस करके रख दिया. जिसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि आस्ट्रेलियाई स्पिनर्स आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इतना बेबस कभी नहीं देखा.

Advertisement
  • March 5, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन ने तहस नहस करके रख दिया. जिसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि आस्ट्रेलियाई स्पिनर्स आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इतना बेबस कभी नहीं देखा.
 
 
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के मुताबिक नाथन लियोन और स्टीव ओ कीफ से पहले कभी दो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर इतना दबाव डालते हुए नहीं देखा. दोनों ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स जिस कदर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए हुए हैं वो काबिलेतारीफ है.
 
लियोन का प्रदर्शन
बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में लियोन ने 50 रन देकर 8 विकेट झटके थे. जिसके कारण भारतीय टीम 189 रनों पर ढेर हो गई थी. लियोन का यह प्रदर्शन किसी भी विदेशी गेंदबाज के जरिए भारत में शानदार परफॉर्मेंस है.
 
 
स्टीव का प्रदर्शन
वहीं पुणे टेस्ट मैच में 333 रनों से हार झेलने वाली टीम इंडिया पर स्टीव ओ कीफ ने कहर ढाया. स्टीव ने पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में 12 विकेट अपने नाम किए थे. स्टीव की गेंदबाजी के चलते ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 19 टेस्ट से न हारने के अजेय अभियान को भी तोड़ा था.

Tags

Advertisement