IndvsAus: ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त, दूसरे दिन का स्कोर 237/6

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन खत्म हो चुका है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं.

Advertisement
IndvsAus: ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त, दूसरे दिन का स्कोर 237/6

Admin

  • March 5, 2017 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन खत्म हो चुका है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं.
 
 
इससे पहले दूसरे दिन 40 रनों से आगे खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को 52 रनों पर पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर (33) को अश्विन ने बोल्ड किया. इसके बाद 82 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरी सफलता भी हाथ लग गई. कप्तान स्मिथ को 8 रनों पर रविंद्र जडेजा ने साहा के हाथों कैच आउट कराया.
 
जडेजा ने झटके विकेट
एक छोर से ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाले हुए मैट रेनशॉ को जडेजा ने 134 के स्कोर पर चलता किया. रेनशॉ (60) को साहा ने जडेजा की गेंद पर स्टम्प आउट किया. 160 रनों के स्कोर पर पीटर हैंडस्कोंब (16) को जडेजा ने अपनी गेंद पर अश्विन के हाथों कैच आउट कराया.
 
 
छठा विकेट
163 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को पांचवी सफलता भी हाथ लग गई. मिशेल मार्श को बिना खाता खोले ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. पांचवे विकेट के बाद छठे विकेट के लिए टीम को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. छठा विकेट टीम के हाथों 220 रनों के स्कोर पर मिला. शॉर्न मार्श (66) को उमेश यादव ने करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया.
 
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड (25) और मिशेल स्टार्क (14) क्रीज पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन भारत पर 48 रनों की बढ़त बना ली है.

Tags

Advertisement