रियो ओलम्पिक मशाल से उठ गया परदा

ब्रासीलिया. ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ ने रियो ओलम्पिक-2016 की मशाल का उद्घाटन कर दिया है. सफेद रंग की रियो ओलम्पिक की मशाल के ऊपरी हिस्सा में नीले और हरे रंग की लहरदार पप्तियां बनी हुई हैं. यह दुनिया के 300 शहरों से गुजरते हुए ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचेगी. ब्राजील में इसकी यात्रा पूरी […]

Advertisement
रियो ओलम्पिक मशाल से उठ गया परदा

Admin

  • July 4, 2015 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

ब्रासीलिया. ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ ने रियो ओलम्पिक-2016 की मशाल का उद्घाटन कर दिया है. सफेद रंग की रियो ओलम्पिक की मशाल के ऊपरी हिस्सा में नीले और हरे रंग की लहरदार पप्तियां बनी हुई हैं.

यह दुनिया के 300 शहरों से गुजरते हुए ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचेगी. ब्राजील में इसकी यात्रा पूरी होने के बाद परंपरा के अनुसार पांच अगस्त को इसी मशाल से रियो ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में ओलम्पिक ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी.

खबर के अनुसार राष्ट्रपति रोसेफ ने मशाल का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने सामने खड़ी चुनौतियों को मात देने में सफल होंगे. हम एक ऐतिहासिक ओलम्पिक का आयोजन करने जा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम दिखा देंगे कि यह देश क्या कर सकता है.’ इस बार ब्राजील में 20,000 किलोमीटर की ओलम्पिक मशाल रैली में 12,000 हस्तियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
 

Tags

Advertisement