Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीसंत ने आजीवन बैन को दी चुनौती, हाई कोर्ट ने BCCI को थमाया नोटिस

श्रीसंत ने आजीवन बैन को दी चुनौती, हाई कोर्ट ने BCCI को थमाया नोटिस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे खिलाड़ी श्रीसंत ने इस बैन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसके बाद प्रतिबंधित भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत के जरिए दायर याचिका पर केरल हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस जारी कर दिया है.

Advertisement
  • March 4, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोच्चि: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे खिलाड़ी श्रीसंत ने इस बैन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसके बाद प्रतिबंधित भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत के जरिए दायर याचिका पर केरल हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस जारी कर दिया है.
 
इस याचिका में श्रीसंत ने बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति के जरिए उन पर लगाए आजीवन प्रतिबंध को चुनौती दी है. टीम इंडिया की ओर से खेल चुके इस क्रिकेटर ने याचिका में कोर्ट से बीसीसीआई को यह निर्देश देने की मांग की है कि उन्हें अप्रैल में स्काटिश क्लब की ओर से खेलने की अनुमति दी जाए. जिसके बाद न्यायमूर्ति पीवी आशा ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार और बीसीसीआई को जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है.
 
 
NOC
श्रीसंत के मुताबिक स्काटलैंड में प्रीमियर लीग में खेलने के लिए उन्‍हें ग्लेनरोथ टीम का प्रतिनिधित्व करने के आमंत्रित किया गया है. उनका कहना है कि वे इस मैच में खेलना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) चाहिए.
 
ट्रायल कोर्ट से रिहा
बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बीसीसीआई ने जहां श्रीसंत को दोषी पाया था. वहीं दिल्ली के ट्रायल कोर्ट ने श्रीसंत समेत अजीत चंडीला और अंकित चव्‍हाण को किसी भी आपराधिक जुर्म का दोषी नहीं पाया था. श्रीसंत ने मई 2013 के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है.

Tags

Advertisement