इंग्लैंड के कप्तान मार्गन ने संभाली पारी, वेस्टइंडीज को 45 रनों से हराया

कप्तान इयॉन मॉर्गन के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एंटीगा वनडे में 45 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद 3 वनडे की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे हो गया है.

Advertisement
इंग्लैंड के कप्तान मार्गन ने संभाली पारी, वेस्टइंडीज को 45 रनों से हराया

Admin

  • March 4, 2017 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एंटीगुआ: कप्तान इयॉन मॉर्गन के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एंटीगा वनडे में 45 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद 3 वनडे की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे हो गया है.
 
टॉस जीतकर मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही . जेसन रॉय और जो रुट के तौर पर उसके दो बड़े बल्लेबाज सिर्फ 30 रन के अंदर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज बिलिंग्स और कप्तान मॉर्गन के बीच 67 रन की शानदार साझेदारी हुई. हालांकि, इंग्लिश टीम का स्कोर अभी 100 रन के करीब ही पहुंचा था कि उसे तीसरा झटका भी लग गया. बिलिंग्स 52 रन बनाकर आउट हो गए. बिलिंग्स के आउट होने के बाद कप्तान मॉर्गन ने अपनी टीम की पारी को संवारने का मोर्चा संभाल लिया. जिसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया.
 
 
मार्गन के वनडे करियर का 10वां शतक
टीगा के सर विव रिचर्ड्स मैदान के हर कोने में रन बरसाते हुए मॉर्गन ने शानदार सैंकड़ा जड़ा, जो कि उनके वनडे करियर की 10वीं सेंचुरी रही. मॉर्गन ने 116 गेंदों पर 107 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. बतौर कप्तान मॉर्गन के बल्ले से निकला ये 5वां शतक था. इस मामले में उन्होंने कप्तान के तौर पर जमाए कुक और स्ट्रॉस के 4-4 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अपनी शतकीय पारी के दौरान मॉर्गन ने 5वें विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 110 रन की साझेदारी की जबकि छठे विकेट के लिए मोइन अली के साथ 53 रन जोड़े। शतक जमाने के बाद मॉर्गन ने कहा कि ‘एंटीगा की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, लेकिन जब आप हिम्मत से काम लेते हैं तो उसका फल जरूर मिलता है’
 
 
मॉर्गन की धमाकेदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में 296 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 47.2 ओवर में 251 रन बनाकर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में प्लन्केट और वोक्स ने 4-4 विकेट चटकाए. इस शानदार जीत के बाद इंग्लिश कप्तान मॉर्गन कहा, ‘हमने खेल के हर डिपार्टमेंट में कैरेबियाई टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा और अब हमें सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा. ‘
 
बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को खेला जाएगा.

Tags

Advertisement