Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #INDvsAUS: आज बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से पुणे की हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

#INDvsAUS: आज बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से पुणे की हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. यह मैच बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरु होगा.

Advertisement
  • March 4, 2017 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. यह मैच बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में  सुबह 9:30 बजे से शुरु होगा. 
 
इससे पहले पूणे टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली किसी भी हालत में यह मैच जीतना चाहते हैं.
 
 
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में को अनिल कुंबले ने कहा, ‘सीरीज अभी पूरी तरह खुली हुई है.  अभी तक एक ही मैच हुआ है, जबकि तीन टेस्ट बाकी हैं. हम पुणे की हार को पीछे छोड़ चुके हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम शनिवार से बेंगलुरु में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
 
 
बैंगलुरु स्टेडियम को लेकर कुंबले ने कहा, ‘मैं चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर खेलते हुए ही बड़ा हुआ हूं, ज्यादातर इसका विकेट बैटिंग के लिए अच्छा माना जाता है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस मैच में भी रिजल्ट देने वाला विकेट निकलेगा. फैन्स भी ऐसा विकेट चाहते हैं, जिस पर रिजल्ट निकले.
 
आपको बता दें कि बैंगलोर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 5 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को 2010 टेस्ट में जीत हासिल हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने यहां दो टेस्ट जीते हैं, वहीं दो मैच ड्रॉ हो गए थे. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 5000 रनों के आंकड़े से 112 रन दूर हैं.
 

Tags

Advertisement