Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में होने वाली है जोरदार जंग, बताते हैं ये आंकड़े

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में होने वाली है जोरदार जंग, बताते हैं ये आंकड़े

बेंगलुरु की जंग कितनी जोरदार और दमदार होने वाली है, ये सिर्फ विराट और स्मिथ के बयानों से ही समझा जा सकता है. एक तरफ जहां स्मिथ ने टीम इंडिया को पुणे में मिली हार के बाद कप्तान कोहली को प्रेशर में बताया है तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान कोहली ने इसे स्मिथ औऱ ऑस्ट्रेलियाई टीम का माइंड गेम बताया है.

Advertisement
  • March 3, 2017 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बेंगलुरु की जंग कितनी जोरदार और दमदार होने वाली है, ये सिर्फ विराट और स्मिथ के बयानों से ही समझा जा सकता है. एक तरफ जहां स्मिथ ने टीम इंडिया को पुणे में मिली हार के बाद कप्तान कोहली को प्रेशर में बताया है तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान कोहली ने इसे स्मिथ औऱ ऑस्ट्रेलियाई टीम का माइंड गेम बताया है. 
 
बेंगलुरु की जंग में आग दोनों तरफ लगी हुई है. जीत के लिए दोनों कप्तानों के अपने-अपने दावे हैं. टीम इंडिया 2001 वाला इतिहास दोहराना चाहती है, खुद को अपने मैदान पर एक बार फिर सबसे ताकतवार दिखाना चाहती है.
 
2004 से भारत में सीरीज नहीं हुई ड्रॉ
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया साल 2004 के बाद कभी भी भारत में सीरीज ड्रॉ भी नहीं करा पाया है. हर बार उसे हिंदुस्तान में मुंह खानी पड़ी है लेकिन कुछ आकंड़े ऐसे हैं जिसको मैच से पहले समझना विराट के लिए बेहद जरूरी है. पिछले 20 साल से बेंगलुरु का मैदान ऑस्ट्रेलिया को बेहद रास आने लगा है.
 
 
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत में सबसे ज्यादा 2 मैच बेंगलुरु में ही जीते हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का भारत में सबसे ज्यादा 36.67 का औसत बेंगलुरु में ही है. 32.83 ऑस्ट्रेलिया का भारत में दूसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत भी बेंगलुरु में ही है.
 
बेंगलुरु विराट का घर
हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा 7 शतक भी ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में ही बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का जोश इन आकंड़ों से जरूर बढ़ेगा लेकिन उसे ये नहीं भूलना चाहिए कि बेंगलुरु विराट का दूसरा घर है. इसी मैदान पर आईपीएल की शुरुआत से विराट खेलते रहे हैं और आईपीएल के पिछले सीजन में रन और शतक का अंबार खड़ा कर चुके हैं.
 
 
बेंगलुरु में हुई आखिरी भिड़ंत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था. कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि बेंगलुरु के रिकॉर्ड उनके जहन में हैं और इसका फायदा टीम मैदान पर भी उठाएगी. वैसे आपको बता दें कि इस मैच में बल्ले और गेंद के अलावा जुबानी जंग भी जमकर होने वाली है क्योंकि एक ओर मैच में जीतकर ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखेगी जबकि हिंदुस्तान की जीत सीरीज को फिर से जिंदा कर देगी.

Tags

Advertisement