Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बेंगलुरु में ‘विराट’ टीम देगी ऑस्ट्रेलिया के हर सवाल का जवाब

बेंगलुरु में ‘विराट’ टीम देगी ऑस्ट्रेलिया के हर सवाल का जवाब

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च से बेंगलुरु में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से दोनों ही टीमें प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां सीरीज में 1 मैच जीत चुकी है तो वहीं भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने की हर संभव कोशिश कर रही है.

Advertisement
  • March 3, 2017 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च से बेंगलुरु में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से दोनों ही टीमें प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां सीरीज में 1 मैच जीत चुकी है तो वहीं भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने की हर संभव कोशिश कर रही है. 
 
मैच से 1 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने आश्वासन दिया कि टीम इंडिया का पुणे टेस्ट जैसा हाल बाकी बचे 3 टेस्ट में नहीं होगा. इसके अलावा कोहली ने ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पर भी निशाना साधा.
 
ऑस्ट्रेलियाई माइंडगेम का जवाब मैदान पर देंगे
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया पर हमला करने के लिए बेकरार है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इस समय टीम इंडिया अपनी क्षमता पर ध्यान देंगी ना कि ऑस्ट्रलियाई टीम क्या कह रही है और किस तरह से अभ्यास कर रही है. 
 
इसके अलावा विराट ने ये भी कहा कि कंगारू टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइंड गेम खेलने में माहिर है लेकिन टीम इंडिया इसका जवाब सिर्फ मैदान पर क्रिकेट खेलकर ही देगी. ये जवाब विराट ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के सवाल पर दिया था जिन्होंने विराट से ये सवाल पूछकर उन्हें उकसाने की कोशिश की थी कि स्टीव स्मिथ का कहना है कि भारतीय टीम और विराट पुणे की हार के बाद दबाव पर हैं.
 
प्लेइंग XI में मिलेंगे कई सर्प्राइज़ – विराट
बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया में 16 नहीं बल्कि सलेक्शन के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध हैं क्योंकि प्रैक्टिस के दौरान टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हॉर्दिक पांड्या के कंधे पर चोट लगी है. विराट ने कहा कि हार्दिक सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के कॉम्बिनशन पर विराट ने साफ तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. 
 
 
विराट ने कहा कि आज शाम तक हम टीम कॉम्बिनेशन तय कर लेंगे. जब विराट से पूछा गया कि टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने 5 गेंदबाज खिलाने की बात कही है तो विराट ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है और ये भी कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे टेस्ट के प्लेइंग XI में कुछ सरप्राइज भी मिल सकते हैं.
 
हार के बाद कोई खास तरीके की प्रैक्टिस नहीं
बेंगलुरु टेस्ट के लिए टीम इंडिया कोई खास तरीके का अभ्यास नहीं कर रही, दो साल से टेस्ट मैच से पहले टीम जैसी प्रैक्टिस कर रही है अभी भी वैसा ही अभ्यास टीम ने किया. पुणे टेस्ट में 333 रनों के हार की वजह विराट ने पहली पारी में खराब बल्लेबाजी बताई थी.
 
हार से सीखना जरूरी
पुणे में टीम इंडिया की 333 रनों की हार पर कप्तान कोहली ने कहा कि टीम को इस हार से सीख लेना जरूरी है, अगर हार दिल पर नहीं लगेगी तो फिर आगे बढ़ना मुश्किल है. विराट ने ये भी कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने पुणे टेस्ट की हार को माना है और उससे बहुत कुछ सीखा है. टीम बेंगलुरु टेस्ट में अपनी कमियों को सुधारेगी और सीरीज के अंत तक पुणे जैसा परिणाम किसी भी टेस्ट में नहीं मिलेगा.
 
 
बेंगलुरु की पिच में बरसेंगे रन
एम चिन्नास्वामी स्वामी स्टेडियम की पिच पर विराट ने कहा कि वहां की पिच सालों से नहीं बदली है. विराट ने ये भी कहा कि बेंगलुरु की विकेट में कोई भी सरप्राइज नहीं है. विराट ने आश्वस्त किया कि टीम इंडिया ने बेंगलुरु में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और वो ऐसा ही करती रहेगी. विराट ने कहा कि टीम ने आखिरी बार भी बेंगलुरु में टेस्ट मैच जीता था और बेंगलुरु में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में मेहमान टीम को चारों खाने चित किया था और टीम ये सारी बातें अपने जहन में रखकर मैदान पर उतरेगी.

Tags

Advertisement