Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बेंगलुरु टेस्ट में भी रहाणे होंगे टीम का हिस्सा, नायर पर संशय

बेंगलुरु टेस्ट में भी रहाणे होंगे टीम का हिस्सा, नायर पर संशय

टीम इंडिया 4 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेंगलुरु के मैदान में भिड़ेगी. टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कहना है कि इस मैच में करुण नायर को अगर जगह भी मिलती है तो अजिंक्या रहाणे की टीम में बने रहेंगे.

Advertisement
  • March 2, 2017 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: टीम इंडिया 4 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेंगलुरु के मैदान में भिड़ेगी. टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कहना है कि इस मैच में करुण नायर को अगर जगह भी मिलती है तो अजिंक्य रहाणे की टीम में बने रहेंगे.
 
कोच अनिल कुंबले ने प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर अगर बेंगलुरु टेस्‍ट में टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो अजिंक्‍य रहाणे को टीम से बाहर नहीं किया जाएगा.
 
 
तिहरा शतक भारी नहीं
कुंबले ने साफ कर दिया है कि करुण का तिहरा शतक रहाणे के दो साल की सफलता पर भारी नहीं पड़ सकता है. जिस लिए मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को अंतिम 11 से बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
 
सभी खिलाड़ी चयन के लिए मौजूद
कुंबले के मुताबिक रहाणे को बाहर करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. इसके बाद जहां तक टीम मैनेजमेंट की बात है तो अभी तक इस पर चर्चा नहीं की गई है. सभी 16 खिलाड़ी चयन के लिए मौजूद हैं.
 
 
दुर्भाग्यपूर्ण
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि करुण तिहरा शतक जड़ने के बाद टेस्ट नहीं खेल पाए. टीम हमेशा पांच गेंदबाजों के साथ खेलना चाहती हैं. यह अच्छा है कि टीम के पास कई विकल्प हैं. कुंबले का कहना है कि करुण बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे जो भी मौके मिले हैं उसने उनमें खुद को साबित किया है.
 
रहाणे नाकाम
इससे पहले रहाणे के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कुछ खास नहीं रही है. हाथ में फ्रैक्चर की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. पुणे टेस्ट में भी रहाणे खासा कमाल दिखा पाने में नाकाम हुए और दोनों पारियों में 13 और 18 रन ही बना पाए थे.

Tags

Advertisement