Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017 का ऐंथम सॉन्ग ’10 साल आपके नाम’ लॉन्च

IPL2017 का ऐंथम सॉन्ग ’10 साल आपके नाम’ लॉन्च

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 10वां सीजन अप्रैल के महीने से शुरू होने वाला है. इससे पहले सीजन 10 का रोमांच बढ़ाने के लिए आईपीएल का ऐंथम सॉन्ग भी लॉन्च हो चुका है और सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.

Advertisement
  • March 2, 2017 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 10वां सीजन अप्रैल के महीने से शुरू होने वाला है. इससे पहले सीजन 10 का रोमांच बढ़ाने के लिए आईपीएल का ऐंथम सॉन्ग भी लॉन्च हो चुका है और सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.
 
आईपीएल के सीजन 10 के लिए ऐंथम सॉन्ग को ’10 साल आपके नाम’ दिया गया है. आईपीएल की शुरूआत 2008 में हुई थी और 10 सालों तक दर्शकों के आईपीएल से रहे जुड़ाव को इस ऐंथम सॉन्ग में दिखाया गया है. इस ऐंथम सॉन्ग को मशहूर सिंगर बेनी दयाल ने गाया है.
 
लगाव नहीं हुआ कम
2008 से शुरू इस सफर में कई टीमों ने अपना दमखम दिखाया. फटाफट क्रिकेट के इस रोमांच का दर्शकों ने भी खूब लुत्फ उठाया. विवाद और मैच फिक्सिंग जैसी बातें सामने आने के बाद भी इसके लिए फैन्स का लगाव कम नहीं हुआ. आईपीएल से सबसे ज्यादा फायदा युवा क्रिकेटर्स को हुआ. जिनके लिए आगे के दरवाजे खुल गए.
 
 
हैदराबाद-बेंगलुरु का पहला मैच
बता दें कि आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत 5 अप्रैल को होगी. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. यहां देखें आईपीएल 10 का ऐंथम सॉन्ग…

Tags

Advertisement