नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब एक नई पारी की शुरुआत की है. सचिन ने अब प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म लिंक्डइन ज्वाइन किया हैं.
सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि लिंक्डइन से जुड़कर बेहद उत्साहित हुं. इस मौके पर उन्होंने एक ब्लॉग भी लिखा जिसमें उन्होंने इसे अपनी दूसरी पारी करार दिया है.
गावस्कर हीरो
अपने ब्लॉग में सचिन ने बताया कि वह 2013 के अक्टूबर में जब उठे तो उन्हें लगा कि उन्हें उठने के जोर लगाना पड़ रहा है, शायद वही समय था कि मेरा क्रिकेट का सफर अब पूरा हो चुका था. उन्होंने लिखा है कि सुनील गावस्कर उनके हीरो हैं. गावस्कर ने एकबार कहा था कि मैंने क्रिकेट को छोड़ने का निर्णय किया था जब मैं बार-बार घड़ी की तरफ देखता था और समय के बीतने का इंतजार करता था.
दूसरी पारी
इसके अलावा सचिन ने बताया कि अपनी दूसरी पारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान, सांसद होने के नाते सांसद आदर्श ग्राम योजना और यूनिसेफ के कई कार्यक्रमों में योगदान दे पा रहे हैं. इस ब्लॉग में सचिन ने वीडियो भी साझा किए हैं.