Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया को है टीम इंडिया की ‘विराट’ वापसी का डर !

ऑस्ट्रेलिया को है टीम इंडिया की ‘विराट’ वापसी का डर !

पुणे में टीम इंडिया से पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के मन में डर बैठा हुआ है. दूसरे टेस्ट से पहले अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए वो ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर पसीना तो बहा रही है, लेकिन उसके दिलो-दिमाग पर टीम इंडिया के पलटवार का डर हावी है.

Advertisement
  • March 2, 2017 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरू : पुणे में टीम इंडिया से पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के मन में डर बैठा हुआ है. दूसरे टेस्ट से पहले अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए वो ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर पसीना तो बहा रही है, लेकिन उसके दिलो-दिमाग पर टीम इंडिया के पलटवार का डर हावी है. 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रनों से पुणे की पिच पर हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से टीम इंडिया पहले से ही काफी प्रेशर में है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की बातें सुनकर टीम इंडिया के अंदर दोबारा जोश जाग सकता है.
 
ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया की शानदार वापसी का डर है, पहले ऑस्ट्रेलिया के कोच और कप्तान के बयान से ऐसा जाहिर हुआ, फिर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद जताई और अब कंगारू टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी बेंगलुरू टेस्ट में अपनी टीम को विराट एंड कंपनी से सचेत रहने की हिदायत दी है.
 
 
वॉर्नर ने कहा है कि विराट एंड कंपनी मजबूती से कमबैक करने में सक्षम है. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए उनको उनके घर में हराना बड़ी उपलिब्ध है, लेकिन हम जानते हैं कि उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वो मजबूती के साथ वापसी करेंगे.’
 
वॉर्नर का संदेश ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए साफ है कि अगर उसे आगे के मैचों में भी टीम इंडिया को कड़ी टक्‍कर देनी है तो अपने अच्‍छे प्रदर्शन का स्‍तर बरकरार रखना होगा. बेंगलुरू टेस्ट में वॉर्नर के अंदर टीम इंडिया की वापसी डर की एक और बड़ी वजह बेंगलुरू की पिच पर मौजूद हल्की घास है, जिसका मतलब है कि ये पिच बल्लेबाजी के माकूल है. 
 
भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के सलेक्टर रहे सबा करीम के मुताबिक, ‘हल्की घास होने की वजह से खेल तो 5 दिन तक चलेगा ही साथ ही ये बल्लेबाजों के लिए शानदार रहेगा. ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.’ साफ है कि ऐसी सूरत में विराट कोहली बेंगलुरू में अपनी पुरानी रंगत में नजर आ सकते हैं. 
 
कोहली ने टेस्ट में यहां खेली 2 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर अब तक 154 रन बनाए हैं. इन पुराने रिकॉर्ड्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया विराट का फेवरेट प्रतिद्वन्दी भी रहा है. वहीं टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है. यानी पिच, विरोधी और हालात सब विराट के मनमाफिक हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पर अगर टीम इंडिया की वापसी का डर हावी है तो ये डर अच्छा है.
 

Tags

Advertisement