Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शूटिंग वर्ल्ड कप में जीतू को मिला ‘सोना’ तो अमनप्रीत की हुई ‘चांदी’

शूटिंग वर्ल्ड कप में जीतू को मिला ‘सोना’ तो अमनप्रीत की हुई ‘चांदी’

आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍डकप में बुधवार को भारत के मशहूर शूटर जीतू राय ने गोल्‍ड पर निशाना लगा दिया है. तो वहीं अमनप्रीत सिंह ने सिल्‍वर मेडल हासिल किया है.

Advertisement
  • March 1, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली: आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍डकप में बुधवार को भारत के मशहूर शूटर जीतू राय ने गोल्‍ड पर निशाना लगा दिया है. तो वहीं अमनप्रीत सिंह ने सिल्‍वर मेडल हासिल किया है.
 
दिल्‍ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जीतू ने 50 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. जीतू राय का जीता यह गोल्‍ड मेडलल इस प्रतियोगिता की व्‍यक्तिगत चैंपियनशिप में भारत का पहला गोल्‍ड मेडल है. वहीं जीतू के अलावा इस इवेंट में अमनप्रीत सिंह ने सिल्‍वर मेडल हासिल किया है.
 
 
10 मीटर में ब्रॉन्‍ज
इससे पहले जीतू ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. भारतीय शूटर ने कुल 216.7 अंक अर्जित किए थे. इस इवेंट का गोल्‍ड मेडल जापान के तोमोयुकी मात्‍सुदा ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ जीता था. उन्‍होंने 240.1 अंक हासिल किए.
 
जीतू-हिना का गोल्ड
वहीं जीतू राय और हिना सिद्धू ने इस टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. जीतू और हिना की जोड़ी ने जापान के युकारी कोनोशी और टोमोयुकी मत्सुदा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया था.

Tags

Advertisement