Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स बनेंगी पहलवान, WWE में करेंगी फाइट !

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स बनेंगी पहलवान, WWE में करेंगी फाइट !

कुछ साल पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने रिचर्ड डॉसन पर हैवीवेट बॉक्सिंग के एक मुकाबले में जीत दर्ज करके सबको चौंका दिया था. इस घटना से दूसरे खेलों के खिलाड़ी भी पैसा कमाने वाली ऐसी इवेंट्स की ओर प्रभावित हुए थे. अब दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स भी कुछ ऐसा ही करने जा रही हैं.

Advertisement
  • March 1, 2017 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कुछ साल पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने रिचर्ड डॉसन पर हैवीवेट बॉक्सिंग के एक मुकाबले में जीत दर्ज करके सबको चौंका दिया था. इस घटना से दूसरे खेलों के खिलाड़ी भी पैसा कमाने वाली ऐसी इवेंट्स की ओर प्रभावित हुए थे. अब दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स भी कुछ ऐसा ही करने जा रही हैं.
 
ताजातरीन मामला 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स का है. जिनके बारे में चर्चा है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुश्ती लड़ेंगी. अमेरिकी अखबार द मॉर्निंग न्यूज के मुताबिक सेरेना रेसलमेनिया-33 में हिस्सा ले सकती हैं.
 
अखबार का कहना है कि सेरेना को डब्ल्यूडब्ल्यूई की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया है जिस पर अगर सेरेना की तरफ से सहमति आ जाती है तो उनका 2 अप्रैल को फ्लोरिडा में अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर शार्लोट फ्लेयर से मुकाबला हो सकता है. शार्लोट डब्ल्यूडब्ल्यूई के लीजेंड रिक फ्लेचर की बेटी हैं. जो पिछले तीन साल से डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुकाबलों में उतर रही हैं. 
 
नामी चेहरों की जरूरत
सेरेना के मंगेतर एलेक्सिस ओ हेनियन ने सेरेना को मिली डब्ल्यूडब्ल्यूई की बेल्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. दरअसल, उनके 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर उन्हें यह बेल्ट डब्ल्यूडब्ल्यूई के आयोजकों ने उन्हें भेंट की थी. डब्लूयडब्लूयई को अपनी इवेंट का विस्तार करने के लिए कई नामी चेहरों की जरूरत है. इसी कड़ी में सेरेना से सम्पर्क किया गया है. 
 
एरिका वीब से भी संपर्क
इससे पहले इसके आयोजकों ने रियो ओलिम्पिक की गोल्ड मेडलिस्ट कनाडा की एरिका वीब से सम्पर्क किया था. एरिका की कई राउंड की बातचीत डब्ल्यूडब्ल्यूई के आयोजकों के साथ हुई लेकिन उन्होंने भारत में प्रो रेसलिंग लीग की वजह से उस प्रस्ताव को आगे के लिए टाल दिया. फास्ट एंड फ्यूरियस फेम हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में रॉक के नाम से खूब नाम कमा चुके हैं.
 
सतनाम सिंह पर भी नजर
एनएफएल स्टार रॉब ग्रोनकोव्स्की और मोजो रोली की भी डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने को लेकर चर्चा में है. बास्केटबॉल में भारत के पहले एनबीए खिलाड़ी सतनाम सिंह पर भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की नजर है और वो इन दिनों इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. उनके मैनेजर सन्नी गिल ने भी इस बात की पुष्टि भी कर दी है.
 
सेरेना के फैसले का इंतजार
बता दें कि 1996 के अटलांटा ओलिम्पिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कर्ट एंगल की डब्ल्यूडब्ल्यूई में कामयाबी से दूसरे खेलों के खिलाड़ी भी काफी प्रभावित हुए हैं और वे भी उनकी तरह इस एंटरटेनमेंट और खेल के कॉकटेल से पैसा बनाना चाहते हैं. फिलहाल हर किसी को सेरेना विलियम्स के फैसले का इंतजार है.

Tags

Advertisement