Categories: खेल

IndvsAus: बेंगलुरु में डर के आगे जीत है !

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रनों से पुणे की पिच पर हार का सामना करना पड़ा था. पहले टेस्ट में जिस तरह से टीम इंडिया को पटखनी मिली, उसके बाद पिच और भारत की रणनीति दोनों पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय टीम को जरुरत है बेंगलुरु टेस्ट में बेहतर रणनीति के साथ उतरे ताकि कंगारुओं को करारा जवाब दिया जा सके.
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए बेंगलुरु पहुंच चुकी है और अपने मिशन कमबैक को अंजाम देने में भी जुट गई है. लेकिन उसकी तैयारियां चिन्नास्वामी मैदान पर कितनी कारगर होगी इसका पता खेल शुरू होने के बाद ही चलेगा क्योंकि अगर आकड़ों को देखें तो टीम इंडिया का बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है.
गेमप्लान
दरअसल, टीम इंडिया ने साल 1998 से 2008 के बीच इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीता है. जबकि 1998 से 2008 के बीच खेले गए 7 मैचों में टीम इंडिया ने 4 गंवाए और 3 बेनतीजा रहे. हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व सलेक्टर सबा करीम के मुताबिक इन आंकड़ों का ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला. सबा करीम के मुताबिक विराट की टीम में वापसी का दमखम है और बेंगलुरु में वो अपने गेमप्लान को सही से अमलीजामा पहनाते हुए ऐसा करने में सफल रहेंगे.
सिर्फ एक जीत
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम का कंगारुओं के साथ अब तक पांच बार आमना-सामना हो चुका है. जिसमें सिर्फ एक में ही भारतीय टीम को जीत मिली हासिल हुई है जबकि ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट में भारत को हरा चुका है. इसके अलाव दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे.
टीम इंडिया को हरा सकती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन सलाहकार श्रीराम के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से इस मैदान पर टीम इंडिया को हरा सकती है. उनका कहना है कि कंगारू टीम ने भारत में सबसे ज्यादा जीत बेंगलुरु में ही दर्ज की है, इसलिए उम्मीद है कि वो अपने जीत के इस लय को टीम इंडिया के खिलाफ अगले टेस्ट में भी बरकरार रखेगी.
बेंगलुरु विराट का दूसरा घर
बेंगलुरु की पिच की बात की जाए तो यहां की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए शानदार रही है, खासकर कप्तान विराट कोहली का इस मैदान से गहरा नाता रहा है. विराट के कोच राजकुमार शर्मा का कहना है कि बेंगलुरु विराट का दूसरा घर है, जहां उसके लिए फैन्स का ढेर सारा सपोर्ट है. वहां की पिच उसे काफी रास आती है. ऐसे में सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए बेंगलुरु टेस्ट में कमबैक करना आसान रहेगा.
चिन्नास्वामी की पिच को तेज गेंदबाजों का मददगार कहा जाता है. ऐसे में अब देखना ये है कि पुणे की हार का हिसाब लेने के लिए कोहली बेंगलुरु में कंगारुओं के खिलाफ अपने बॉलिंग ब्रिगेड में किन हथियारों को लेकर उतरते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 4 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
admin

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

4 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

4 hours ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

4 hours ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

4 hours ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

4 hours ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

4 hours ago