नई दिल्ली: भारतीय हॉकी ने मंगलवार को नीदरलैंड महिला टीम के पूर्व कोच शोर्ड मारिने को भारतीय महिला हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया हैं. मारिने अब अगले चार साल तक के कार्यकाल के लिए भारतीय टीम से जुड़ी रहेंगी.
मारिने अपने साथी एरिक वोनिंक के साथ काम करेंगे जो कि सीनियर महिला हॉकी टीम के साथ विश्लेषक कोच के तौर पर पद संभालेंगे. ये दोनों ही भोपाल चल रहे भारतीय सीनियर महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर से जुड़ गए हैं. मारिने के मुताबिक वो नए काम को लेकर काफी उत्साहित हैं. भारतीय महिला टीम काफी प्रतिभाशाली हैं और खिलाड़ी काफी मेहनती हैं.
बता दें कि मारिने नीदरलैंड के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने नीदरलैंड की अंडर-21 महिला टीम को वर्ल्ड कप खिताब भी दिलवाया और 2015 में नीदरलैंड सीनियर महिला टीम को हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में गोल्ड मेडल दिलाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई. वह 2011-2014 में नीदरलैंड की अंडर-21 टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच भी थे.