ICC ने पुणे की पिच को बताया ‘बेकार’, BCCI से मांगा जवाब

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पुणे के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत को तीसरे दिन ही 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुणे की पिच को खराब रैंकिंग दी है. पुणे टेस्ट में मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने मैच रैफरी पैनल की ओर से इस फैसले के बारे में जानकारी दी.

Advertisement
ICC ने पुणे की पिच को बताया ‘बेकार’, BCCI से मांगा जवाब

Admin

  • February 28, 2017 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पुणे के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत को तीसरे दिन ही 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुणे की पिच को खराब रैंकिंग दी है. पुणे टेस्ट में मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने मैच रैफरी पैनल की ओर से इस फैसले के बारे में जानकारी दी.
 
 
आईसीसी के मुताबिक पुणे की पिच को लेकर रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंप दी गई है. जिसके बारे में BCCI से 14 दिनों में जबाव मांगा गया है. मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने क्लॉज 3 के तहत अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंपी थी.
 
 
बता दें कि पहले ही दिन से पुणे की पिच पर गेंद बहुत ज्यादा स्पिन कर रही थी. विशेषज्ञ पहले ही दिन पिच को पांचवे दिन की पिच कह चुके थे. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी.

Tags

Advertisement