Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया की जर्सी पर अब नहीं चमकेगा ‘स्टार’, मिलेगा नया स्पॉन्सर !

टीम इंडिया की जर्सी पर अब नहीं चमकेगा ‘स्टार’, मिलेगा नया स्पॉन्सर !

भारतीय क्रिकेट टीम का फिलहाल मुख्य स्पॉन्सर स्टार इंडिया है. स्टार का यह अनुबंध इसी साल मार्च के महीने में खत्म हो रहा है. लेकिन अब स्टार दोबारा स्पॉन्सरशिप के लिए बोली नहीं लगाएगा.

Advertisement
  • February 28, 2017 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का फिलहाल मुख्य स्पॉन्सर स्टार इंडिया है. स्टार का यह अनुबंध इसी साल मार्च के महीने में खत्म हो रहा है. लेकिन अब स्टार दोबारा स्पॉन्सरशिप के लिए बोली नहीं लगाएगा.
 
 
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के मुताबिक स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर का कहना है कि उन्हें टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने का गर्व है. लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए दोबारा नीलामी में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है.
 
मुख्य मुद्दा
उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में लगातार हो रहे टकराव को इस फैसले का मुख्य मुद्दा बताया है. उनका कहना है कि इसका असर भविष्य में खेल पर भी देखने को मिल सकता है.
 
 
नया स्पोंसर
टीम इंडिया के साथ स्टार इंडिया का अनुबंध मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के साथ ही खत्म हो जाएगा. जिसका मतलब साफ है कि 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में नए स्पॉन्सर के साथ उतरेगी होगी. यानी की टीम इंडिया की जर्सी पर अब स्टार की जगह कोई नया नाम देखने को मिलेगा.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार नई बोली में डिजिटल क्षेत्र की कंपनियां शामिल हो सकती है.

Tags

Advertisement