Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: विराट के निशाने पर भारतीय बल्लेबाज !

रनयुद्ध: विराट के निशाने पर भारतीय बल्लेबाज !

पुणे में मिली हार से कप्तान विराट कोहली को ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट का हर फैन हैरान था. पुणे हार के बाद अब बेंगलुरु में जीत दर्ज करने टीम इंडिया जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी.

Advertisement
  • February 27, 2017 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पुणे में मिली हार से कप्तान विराट कोहली को ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट का हर फैन हैरान था. पुणे हार के बाद अब बेंगलुरु में जीत दर्ज करने टीम इंडिया जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी.
 
 
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज एक के बाद एक पैवेलियन वापस लौट रहे थे. जिसे देख कप्तान कोहली का चेहरा गुस्से से लाल हो रहा था. अगर बेंगलुरु टेस्ट में भी ये बल्लेबाज कुछ कारनामा ना कर पाए तो इन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ सकता है.
 
लोकेश राहुल
पुणे टेस्ट में लोकेश राहुल ही ऐसे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए वो विराट और टीम मैनेजमेंट के सबसे ज्यादा निशाने पर हैं. उस समय अगर लोकेश राहुल परिस्थितियों को समझते और खुद पर जरुरत से ज्यादा भरोसा ना करते तो ऐसे आउट ना होते. विराट कोहली चाहते हैं कि बल्लेबाज ऐसी गलतियों से सबक लें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी.
 
 
बैटिंग लाइनअप
जिस बैटिंग लाइनअप को तथाकथित तौर पर दुनिया में नंबर वन कहा जाता है उस बैटिंग की पोल पुणे टेस्ट में खुल गई है. इन बल्लेबाजों को जल्द ही वापसी करनी होगी क्योंकि एक और हार सीजन में की गई सारी मेहनत पर पलक झपकते ही पानी फेर देगी.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement