विराट कोहली बने ‘बेस्ट कैप्टन ऑफ द ईयर’

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को 10वें सालाना ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कारों में 'साल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान' चुना गया है. कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए पिछले साल 12 टेस्ट में से 9 में जीत दिलाई थी.

Advertisement
विराट कोहली बने ‘बेस्ट कैप्टन ऑफ द ईयर’

Admin

  • February 27, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को 10वें सालाना ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कारों में ‘साल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ चुना गया है. कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए पिछले साल 12 टेस्ट में से 9 में जीत दिलाई थी.
 
 
ईएसपीएनक्रिकइंफो के जिस पैनल ने कोहली को बेस्ट कैप्टन ऑफ द ईयर के तमगे से नवाजा उनमें इयान चैपल, माहेला जयवर्धने, रमीज राजा, ईसा गुहा, सम्बित बाल, कर्टनी वॉल्श, मार्क बाउचर और साइमन टफेल शामिल हैं.
 
बेन स्टोक्स
कोहली के अलावा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को साल के बेहतरीन बल्लेबाजी परफॉर्मेन्स का पुरस्कार दिया गया. स्टोक्स ने पिछले साल केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 198 गेंद में 258 रन की शानदार पारी थी.
 
 
स्टुअर्ट ब्रॉड
इनके अलावा इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्रॉड को लगातार दूसरे साल बेस्ट टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया है. कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन को साल का बेस्ट वनडे गेंदबाज चुना गया जबकि लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट को बेस्ट बैट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है.
 
बांग्लादेशी गेंदबाज
ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कारों में बांग्लादेशी क्रिकेटरों की भी धूम रही. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टी20 में साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाला आंका गया है.

Tags

Advertisement