Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड 5वीं बार बनीं इंग्लिश फुटबॉल लीग की चैम्पियन

मैनचेस्टर यूनाइटेड 5वीं बार बनीं इंग्लिश फुटबॉल लीग की चैम्पियन

स्वीडन के स्टार फुटबॉलर जलाटिन इब्राहिमोविक के शानदार गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 5वीं बार इंग्लिश फुटबॉल लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैम्पटन को 3-2 से हराया.

Advertisement
  • February 27, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: स्वीडन के स्टार फुटबॉलर जलाटिन इब्राहिमोविक के शानदार गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 5वीं बार इंग्लिश फुटबॉल लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैम्पटन को 3-2 से हराया.
 
इस मैच में पहला गोल इब्राहिमोविक ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 19वें मिनट में दागा और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. जबकि अपने आक्रामक खेल को बरकरार रखते हुए इब्राहिमोविक ने टीम के लिए दूसरा गोल 38वें मिनट में दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया. हालांकि हाफ समय के बाद साउथैम्पटन ने शानदार वापसी की और तीन मिनट के अंदर ही 2 गोल ठोक डाले.
 
 
बराबरी पर मुकाबला
साउथैम्पटन की तरफ से इटली के फारवर्ड मनोलो गबिनदिनी ने 46वें और फिर 48वें मिनट में बेहतरीन गोल करके अपनी टीम को मुकाबले में वापस ला खड़ा कर दिया और अपनी टीम के खिताब जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा. गबिनदिनी के डबल गोल के बाद मैच बेहद रोमांचक हो गया और दोनों टीमों की ओर से जीत को लेकर जद्दोजहद तेज हो गई.
 
ऐतिहासिक जीत
मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिये स्टार बनने वाले इब्राहिमोविक ने 87वें मिनट में एक और गोल करके अपनी टीम को ना सिर्फ 3-2 की बढ़त दिला दी और ऐतिहासिक जीत भी टीम के खाते में डाल दी.

Tags

Advertisement