नई दिल्ली: क्रिकेट के नए फॉरमेट T20 में युवा अपना दमखम लगातार दिखा रहे हैं. बीते दिनों दिल्ली के मोहित अहलावत ने टी20 क्लब क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था. अब टी20 में दिल्ली के ही एक और खिलाड़ी ने नया कारनामा कर दिखाया है.
बल्लेबाज शिवम सिंह ने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जमा दिया है. शिवम सिंह ने महज 71 गेंदों में 210 रन बनाए हैं. 19 फरवरी को क्लब गेमस्टर रॉकेट्स की ओर से खेलते हुए शिवम सिंह ने यूनाइटेड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. जिसके जवाब में यूनाइटेड XI सिर्फ 109 रन पर ही ढेर हो गई. 295 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शिवम ने अपनी पारी में 18 चौके और शानदार 19 छक्के लगाए.
ये है फर्क
इससे पहले दिल्ली के मोहित ने टी20 में 72 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था. हालांकि शिवम के दोहरे और मोहित के तिहरे शतक में एक बड़ा फर्क ये है कि जिस मैदान पर मोहित ने अपना तिहरा शतक जमाया था उसकी बाउंड्री सिर्फ 25 मीटर की थी जबकि शिवम ने 65 मीटर की बाउंड्री वाले मैदान पर अपने दोहरे शतक की स्क्रिप्ट लिखी.