Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दिग्गजों को पीछे छोड़ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड

दिग्गजों को पीछे छोड़ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकार्ड

क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटता है और कोई नया रिकॉर्ड बनता है. अब अफगानिस्तान टीम ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसे आज तक क्रिकेट की दिग्गज टीमें भी नहीं बना पाई.

Advertisement
  • February 27, 2017 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटता है और कोई नया रिकॉर्ड बनता है. अब अफगानिस्तान टीम ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसे आज तक क्रिकेट की दिग्गज टीमें भी नहीं बना पाई.
 
 
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान टीम ने 3-2 से सीरीज पर कब्जा किया. इस सीरीज के दौरान अफगानीस्तान टीम ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसे अब तक कोई नहीं बना पया. अफगानिस्तान टीम वनडे क्रिकेट में किसी टीम को सबसे कम ओवर में कम स्कोर पर ऑलआउट करने वाली पहली टीम बन गई है.
 
डकवर्थ-लुईस नियम
इस मैच में अफगानिस्तान ने डकवर्थ-लुईस नियम से 106 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 खोकर 253 रन बनाए. इसके बाद बारिश आने से खेल बीच में रोकना पड़ा और बाद में जिम्बाब्वे की टीम को 22 ओवर में 161 रन बनाने का लक्ष्य मिला. 
 
 
ढेर हुई टीम
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई जिम्बाब्वे की टीम 13.5 ओवर में ही मजह 54 रन बनाकर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे की टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज दी दहाई का आकंड़ा छू पाए. इस मैच में आईपीएल नीलामी में 4 करोड़ रुपये में बिके स्पिनर राशिद खान ने दो ओवर में 8 रन देकर दो विकेट झटके.
 
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
इस के साथ ही अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में वनडे में नामीबिया की पारी को 14 ओवरों में 45 रनों पर समेट दिया था.

Tags

Advertisement