Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मैदान पर मेडिकल सुविधा नहीं मिलने से क्रिकेटर की मौत

मैदान पर मेडिकल सुविधा नहीं मिलने से क्रिकेटर की मौत

क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर हादसे होते रहते हैं. अब क्रिकेट के मैदान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां मैदान पर ही एक खिलाड़ी को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
  • February 26, 2017 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर हादसे होते रहते हैं. अब क्रिकेट के मैदान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां मैदान पर ही एक खिलाड़ी को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई.
 
 
मामला कानपुर क्रिकेट असोसिएशन के ऑफिस लीग का है. जहां ओईएफ ग्राउंड पर शनिवार दोपहर यूपीएसआईडीसी और ओईएफ की टीमों का मैच हो रहा था. यूपीएसआईडीसी टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसमें 45 साल के रिजवान खान ने 5 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया था और बल्लेबाजी में 15 रन बनाए. वह मैदान पर ही सीने में असहज महसूस करने लगे.
 
 
 
तोड़ा दम
जब वो आउट होकर ड्रेसिंग रूम में आकर बैठे तो उन्हें सीने में फिर से दर्द महसूस हुआ. थोड़ी ही देर में दर्द बढ़ गया. मैदान पर किसी भी तरह की कोई मेडिकल सुविधा मौजूद ना होने के कारण उन्हें अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कार्डियॉलजी रिफर कर दिया. इसके बाद कार्डियॉलजी ले जाने के दौरान रास्ते में ही रिजवान ने दम तोड़ दिया. 
 
 
मेडिकल सुविधा नहीं
हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन होने के बावजूद मैदान पर किसी तरह की कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

Tags

Advertisement