Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोहली और अश्विन की ICC रैंकिंग में बदलाव नहीं, इन्हें मिला फायदा

कोहली और अश्विन की ICC रैंकिंग में बदलाव नहीं, इन्हें मिला फायदा

भारत औप ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि भारत की इस हार का टीम, कप्तान विराट कोहली और स्पिनर आर अश्विन की आईसीसी रैंकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

Advertisement
  • February 26, 2017 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई: भारत औप ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि भारत की इस हार का टीम, कप्तान विराट कोहली और स्पिनर आर अश्विन की आईसीसी रैंकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
 
 
पुणे टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं. पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 333 रनों से करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम की रैंकिंग पर इस हार का असर नहीं पड़ा है.
 
 
इन्हें हुआ फायदा
इसके अलावा टेस्ट मैच में 64 और 10 रनों की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल करियर की सर्वश्रेष्ठ 46वीं रैंकिंग पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में स्टीव ओ कीफ, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशा को काफी फायदा हुआ है. पुणे टेस्ट में शतक जड़ने वाले स्मिथ शीर्ष पर बरकरार हैं. इसके साथ ही वो करियर के सर्वश्रेष्ठ 939 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं.
 
 
वहीं रेनशॉ 68 और 31 रन की पारियां खेलने के बाद 18 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 34वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. टेस्ट गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर ओ कीफी 33 स्थान की बड़ी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 29वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. पुणे में उन्होंने 70 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे और मैन ऑफ द मैच भी बने थे.

Tags

Advertisement