पुणे : चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 333 रनों की करारी हार पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि ऐसा नही है कि एक मैच हार जाने से टीम इंडिया पूरी सीरीज ही हार गई है.
सचिन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विराट की सेना दोबारा वापसी करेगी. मास्टर ब्लास्टर ने कहा हार और जीत खेल का हिस्सा होते हैं. इसके साथ ही तेंदुलकर ने टीम इंडिया की वापसी की भी उम्मीद जताई.
मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि हमने आस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हराया है. हमें पता था कि आस्ट्रेलिया इसका जवाब देगी और यही बातें खेल के प्रति रुचि जगाती हैं. यह काफी कड़ा मुकाबला था और अब देखना होगा कि इसके आगे कैसे मुकाबला करते हैं.
सचिन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि टीम इंडिया दोबार से वापसी करेगी और कंगारुओं के साथ कड़ा मुकाबला करेगी. गौरतलब है कि पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार हुई. टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है.
पहली पारी में टीम इंडिया ने मात्र 105 रनों पर ही सिमट गई थी. स्पिन स्टीव ओ कैफी ने 6 विकेट लिए थे. उसके बाद 441 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया दूसरी पारी में भी स्टीव ओ कैफी के आगे नतमस्तक हो गई. स्टीव ने इस पारी में भी 6 विकेट उखाड़ दिए.
इसके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाजी की. स्टार्क ने पहली पारी में एक ही ओवर के अंदर कोहली और पुजारा को आउट कर टीम इंडिया को पीछे धकेल दिया था. कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए थे.