Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: अपने ही जाल में फंस गए विराट, बदले में मिली शर्मनाक हार

रनयुद्ध: अपने ही जाल में फंस गए विराट, बदले में मिली शर्मनाक हार

23 मार्च की सुबह तक भला कौन बोल सकता था कि टीम इंडिया की पुणे में ऐसी दुर्गति होगी. पुणे टेस्ट में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
  • February 25, 2017 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 23 मार्च की सुबह तक भला कौन बोल सकता था कि टीम इंडिया की पुणे में ऐसी दुर्गति होगी. पुणे टेस्ट में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
 
 
जिस पिच पर हिंदुस्तान की बल्ले-बल्ले होनी थी, उस पिच पर टीम इंडिया की नाक कट गई. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के सुनहरे इतिहास में ऐसा दाग लग गया है, जिसको मिटाने में सालों-साल लग जाएंगे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 105 रन बनाए तो दूसरी पारी में 107 रन पर सिमट गए. भारतीय टीम ने मैच में कुल 74 ओवर बल्लेबाजी की और 212 रन बनाकर 20 विकेट गंवाए.
 
 
तकनीक पर सवाल
घर पर हारे हुए मैचों में जिसमें भारत के 20 विकेट गिरे हो, ऐसे मैचों में सबसे कम ओवर खेलने का ये नया भारतीय रिकॉर्ड है. हालांकि बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में 2 रन ज्यादा बना दिए. इसके अलावा जिस तरह का शॉट सलेक्शन टीम इंडिया का पुणे टेस्ट में नजर आया उससे तो स्पिन ट्रैक पर इन बल्लेबाजों की तकनीक पर ही सवाल खड़े कर दिए.
 
 
वहीं टीम इंडिया ने उस लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ हथियार डाले जिसको पुणे टेस्ट से पहले सिर्फ 4 टेस्ट का ही अनुभव था. स्टीव ओ कीफ ने 70 रन देकर 12 विकेट लिए. वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement