Categories: खेल

मिक्स्ड जेंडर इवेंट को लेकर खलनायक बने अभिनव बिंद्रा !

नई दिल्ली: ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ ये महज किसी गाने की पंक्तियां नहीं हैं बल्कि व्यक्तिगत इवेंट में देश को इकलौता ओलिम्पिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा पर भी फिट बैठती है. बिंद्रा इन दिनों ऐसे ही आरोपों से घिरे हुए हैं, जिन्हें 2008 के ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतते ही खेल प्रेमियों और निशानेबाजों ने सर आंखों पर बिठाया था, वही निशानेबाज आज उन्हें किसी खलनायक से कम नहीं मान रहे.
दरअसल, अभिनव उस आईएसएसएफ एथलीट कमीशन के चेयरमैन हैं जिसने ओलिम्पिक और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप से डबल ट्रैप, 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट को हटाने का फैसला किया है और इनकी जगह मिक्स्ड जेंडर ट्रैप इवेंट, दस मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट और इतनी ही दूरी की एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट को शामिल किया गया है. वैसे इस बारे में अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक कमिटी को करना है.
खुलकर विरोध
इस फैसले का खुलकर विरोध एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन रोंजन सोढी और जसपाल राणा की ओर से किया गया है. रोंजन सोढी डबल ट्रैप इवेंट में दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा है कि निशानेबाजी की जिन इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें ओलिम्पिक में बाहर होने से बचाया जा सकता था.
मेहनत बेकार
उनका कहना है कि उनकी डबल ट्रैप इवेंट की बरसों की मेहनत बेकार गई. उन्होंने जितना किया, उससे और अच्छा अब नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस स्तर पर पहुंचकर कोई भी निशानेबाज कॉमनवेल्थ गेम्स या एशियाई खेलों के स्तर के बारे में नहीं सोचता, उसके लिए ओलिम्पिक में शानदार प्रदर्शन ही सबसे मायने रखता है.
जीरो से करनी होगी शुरुआत
ओलिम्पिक को छोड़कर हर बड़े आयोजन में कई गोल्ड मेडल जीत चुके जसपाल राणा ने भी रोंजन सोढी की बात का समर्थन किया है. उनका कहना है कि अगर अभिनव चाहते तो वह इन तीनों इवेंट्स को ओलिम्पिक से बाहर होने से बचा सकते थे. अब नई मिक्स्ड इवेंट्स में भारत को जीरो से शुरू करना पड़ेगा.
साजिश
कुछ निशानेबाजों ने अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर यहां तक कह दिया कि अभिनव बिंद्रा देश में अपने अलावा किसी और को ओलिम्पिक स्वर्ण पदक जीतते नहीं देखना चाहते. एक निशानेबाज ने तो इस फैसले को उनके खिलाफ एक साजिश करार दिया.
विदेशी भी कर रहे आलोचना
भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी इस फैसले की कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस बारे में उन्हें रियो ओलिम्पिक के समय ही बता देना चाहिए था. ऐसे निशानेबाजों में इटली के निशानेबाजों की संख्या सबसे अधिक है. यहां के निशानेबाजों का विरोध खासकर डबल ट्रैप इवेंट के ओलिम्पिक से हटाए जाने को लेकर है.
यहां भी विरोध
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फैसले से लंदन ओलिम्पिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, पूर्व वर्ल्ड नम्बर वन पिस्टल शूटर जीतू राय, वर्ल्ड कप के पदक विजेता पीएन प्रकाश, कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता ओमकार सिंह और डबल ट्रैप इवेंट के वर्ल्ड कप के पदक विजेता मोहम्मद असब इन इवेंट्स के हटने से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन सबने आईएसएसएफ की एथलीट कमीशन के इस फैसले का विरोध किया है.
admin

Recent Posts

LGBTQ+ कम्युनिटी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…

13 minutes ago

इन जातकों को मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, राशि में बन रहे धन लाभ के योग, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…

13 minutes ago

तालिबान के आगे टिक नहीं पाएगी शहबाज की सेना, iTV सर्वे में लोग बोले- अब पाकिस्तान का टूटना तय!

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…

3 hours ago

छोटे लिंग के पुरुषों के लिए अच्छी खबर! होंगे ये पांच फायदे, पढ़े पूरी जानकारी

आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…

4 hours ago

ममता, अखिलेश और उद्धव के दबाव में नहीं झुकी कांग्रेस, केजरीवाल को हराने के लिए अब करने जा रही ये बड़ा काम

दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…

4 hours ago

महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री होनी चाहिए या नहीं… लेटेस्ट सर्वे में लोगों ने कही हैरान करने वाली बात

एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…

5 hours ago