Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मिक्स्ड जेंडर इवेंट को लेकर खलनायक बने अभिनव बिंद्रा !

मिक्स्ड जेंडर इवेंट को लेकर खलनायक बने अभिनव बिंद्रा !

'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' ये महज किसी गाने की पंक्तियां नहीं हैं बल्कि व्यक्तिगत इवेंट में देश को इकलौता ओलिम्पिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा पर भी फिट बैठती है.

Advertisement
  • February 25, 2017 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ ये महज किसी गाने की पंक्तियां नहीं हैं बल्कि व्यक्तिगत इवेंट में देश को इकलौता ओलिम्पिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा पर भी फिट बैठती है. बिंद्रा इन दिनों ऐसे ही आरोपों से घिरे हुए हैं, जिन्हें 2008 के ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतते ही खेल प्रेमियों और निशानेबाजों ने सर आंखों पर बिठाया था, वही निशानेबाज आज उन्हें किसी खलनायक से कम नहीं मान रहे.
 
दरअसल, अभिनव उस आईएसएसएफ एथलीट कमीशन के चेयरमैन हैं जिसने ओलिम्पिक और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप से डबल ट्रैप, 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट को हटाने का फैसला किया है और इनकी जगह मिक्स्ड जेंडर ट्रैप इवेंट, दस मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट और इतनी ही दूरी की एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट को शामिल किया गया है. वैसे इस बारे में अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक कमिटी को करना है.
 
 
खुलकर विरोध
इस फैसले का खुलकर विरोध एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन रोंजन सोढी और जसपाल राणा की ओर से किया गया है. रोंजन सोढी डबल ट्रैप इवेंट में दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा है कि निशानेबाजी की जिन इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें ओलिम्पिक में बाहर होने से बचाया जा सकता था.
 
मेहनत बेकार
उनका कहना है कि उनकी डबल ट्रैप इवेंट की बरसों की मेहनत बेकार गई. उन्होंने जितना किया, उससे और अच्छा अब नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस स्तर पर पहुंचकर कोई भी निशानेबाज कॉमनवेल्थ गेम्स या एशियाई खेलों के स्तर के बारे में नहीं सोचता, उसके लिए ओलिम्पिक में शानदार प्रदर्शन ही सबसे मायने रखता है.
 
 
जीरो से करनी होगी शुरुआत
ओलिम्पिक को छोड़कर हर बड़े आयोजन में कई गोल्ड मेडल जीत चुके जसपाल राणा ने भी रोंजन सोढी की बात का समर्थन किया है. उनका कहना है कि अगर अभिनव चाहते तो वह इन तीनों इवेंट्स को ओलिम्पिक से बाहर होने से बचा सकते थे. अब नई मिक्स्ड इवेंट्स में भारत को जीरो से शुरू करना पड़ेगा.
 
साजिश
कुछ निशानेबाजों ने अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर यहां तक कह दिया कि अभिनव बिंद्रा देश में अपने अलावा किसी और को ओलिम्पिक स्वर्ण पदक जीतते नहीं देखना चाहते. एक निशानेबाज ने तो इस फैसले को उनके खिलाफ एक साजिश करार दिया.
 
 
विदेशी भी कर रहे आलोचना
भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी इस फैसले की कड़े शब्दों में आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस बारे में उन्हें रियो ओलिम्पिक के समय ही बता देना चाहिए था. ऐसे निशानेबाजों में इटली के निशानेबाजों की संख्या सबसे अधिक है. यहां के निशानेबाजों का विरोध खासकर डबल ट्रैप इवेंट के ओलिम्पिक से हटाए जाने को लेकर है. 
 
यहां भी विरोध
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फैसले से लंदन ओलिम्पिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, पूर्व वर्ल्ड नम्बर वन पिस्टल शूटर जीतू राय, वर्ल्ड कप के पदक विजेता पीएन प्रकाश, कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता ओमकार सिंह और डबल ट्रैप इवेंट के वर्ल्ड कप के पदक विजेता मोहम्मद असब इन इवेंट्स के हटने से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन सबने आईएसएसएफ की एथलीट कमीशन के इस फैसले का विरोध किया है.

Tags

Advertisement