Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus: पहले टेस्ट में नहीं चला विराट का बल्ला, ये रही वजह..

IndvsAus: पहले टेस्ट में नहीं चला विराट का बल्ला, ये रही वजह..

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी कुछ कारनामा नहीं कर पाए.

Advertisement
  • February 25, 2017 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी कुछ कारनामा नहीं कर पाए.
 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में विराट कोहली की नाकामी ने टीम इंडिया के लिए हार की कहानी लिख दी. पुणे टेस्ट की पहली पारी में विराट जहां खाता भी नहीं खोल पाए थे वहीं दूसरी पारी में 13 रनों पर ही उनकी बल्लेबाजी पर ब्रेक लग गया. विराट के इस लचर प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट के जानकार भी हैरान हैं.
 
 
गलत शॉट सलेक्शन
भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सलेक्टर सबा करीम का कहना है कि ये विराट के गलत शॉट सलेक्शन का नतीजा है. उम्मीद है विराट ने इस पर गौर किया होगा और अगले टेस्ट में वो अपनी इस गलती को दोहराने से बचेंगे. 
 
 
बेंगलुरू टेस्ट में वापसी 
विराट की पहले टेस्ट की बल्लेबाजी पर टीम इंडिया के पूर्व कोच और पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ की सोच भी जुदा नहीं है. अंशुमन गायकवाड़ के मुताबिक विराट ने गलत शॉट खेला जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. पुणे टेस्ट विराट के लिए खराब मैच साबित हुआ है लेकिन उम्मीद है कि वो बेंगलुरू टेस्ट में वापसी करेंगे. 
 
अजेय रथ पर ब्रेक
मैच के बाद खुद विराट कोहली ने भी माना ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हमें खेल के हर डिपारटमेंट में मात दी. जिस वजह से टीम को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पुणे टेस्ट में इस हार के बाद विराट की कप्तानी में पिछले 19 टेस्ट से चले आ रहे टीम इंडिया के अजेय रथ पर भी ब्रेक लग गया.

Tags

Advertisement