Advertisement
  • होम
  • खेल
  • खराब बल्लेबाजी स्तर से हारी टीम: विराट कोहली

खराब बल्लेबाजी स्तर से हारी टीम: विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीयी टीम को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार का जिम्मेदार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों को ठहराया है.

Advertisement
  • February 25, 2017 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीयी टीम को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार का जिम्मेदार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों को ठहराया है.
 
 
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर टीम की बल्लेबाजी ऐसी ही रही तो ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया की कोई भी टीम भारत को हरा देगी. उन्होंने कहा कि इस मैच में टीम बल्लेबाजी उस स्तर की नहीं थी. जिसके लिए टीम जानी जाती है. गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन बल्लेबाजों ने इस मैच में टीम को कहीं का नहीं छोड़ा.
 
बेंगलुरु में होगी वापसी
विराट ने कहा कि पहली पारी में 105 रनों पर ऑल आउट हो जाने के बाद रनों का अंतर काफी बढ़ गया. जिसके कारण चौथी इनिंग में इस पिच पर पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करना आसान नहीं था. 19 टेस्ट मैचों से अजेय रही टीम इंडिया को इस मैच में हार मिलने के बाद विराट ने कहा कि इस मैच में हारने के बाद टीम बेंगलुरु टेस्ट में वापसी का करने का हौसला रखती है. पहले भी टीम ने गलतियों से सीख ली है. 
 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे
विराट ने फील्डिंग को लेकर कहा कि जब एक बल्लेबाज के कैच बार-बार छोड़े जाते हैं तो आप जीत के हकदार नहीं हो सकते. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कप्तान स्टीवन स्मिथ के 5 कैच छूटे थे. इस पारी में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. पहले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

Tags

Advertisement