पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत का 19 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान भी तोड़ दिया है. पांच साल में पहली बार भारत अपने घरेलू मैदान में हारा है.
तीन दिन चले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 260 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 105 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद पुणे की पिच पर जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 285 रन बनाकर टीम इंडिया के सामने 441 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. वहीं टीम इंडिया इस लक्ष्य का पिछा करते हुए 107 रनों पर ही ढेर हो गई.
कोहली शून्य पर आउट
इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पहली पारी में भारत की ओर से केएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 रनों की पारी खेली. इसके अलावा 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली भी शून्य पर आउट हुए.
75 ओवर भी नहीं टिके
वहीं भारतीय टीम की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में 7 बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू पाए. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार इतनी शर्मनाक है कि टीम इंडिया दोनों पारियों को मिलाकर भी 75 ओवर मैदान पर टिक नहीं पाई. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में 13 साल बाद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
स्टीव ओ कीफ ने तोड़ी कमर
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव ओ कीफ ने पहली और दूसरी पारी में 6-6 विकेट झटक कर टीम इंडिया की कमर ही तोड़ दी. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच अब अगला मुकाबला 4 मार्च को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.