फ्लोरिडा : बॉक्सिंग के सरताज मोहम्मद अली के बेटे को उस वक्त बेहद शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा जब अमेरिका में एयरपोर्ट पर उन्हें दो घंटे रोककर रखा गया और उनसे लगातार पूछताछ की गई. इस दौरान अधिकारी लगातार जूनियर अली से यही पूछते रहे कि ‘क्या वह मुस्लिम हैं’. मोहम्मद अली जूनियर अपने मां के साथ जमैका गए थे और वहां से लौटते वक्त यह घटनाक्रम हुआ. अब वे अमेरिकी सरकार पर केस करने पर विचार कर रहे हैं.
मोहम्मद अली जूनियर (44) को फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अफसरों ने कुछ घंटों के लिए हिरासत में ले लिया था. उनसे पूछताछ की गई. अली के परिवार के अनुसार अफसर बार-बार पूछ रहे थे कि उन्हें ये नाम कहां से मिला. क्या आप मुस्लिम हैं? वहीं अली फैमिली के फ्रेंड और वकील क्रिस मैकिनी ने बताया कि अली फैमिली इस मामले को फेडरल कोर्ट में ले जाएगी.
बता दें कि ट्रम्प एडमिस्ट्रेशन के नए ऑर्डर बाद यूएस आने वाले लोगों को लेकर एयरपोर्ट्स पर सख्ती और बढ़ा दी गई है. यह मामला 7 फरवरी का है. मुहम्मद अली जूनियर और उनकी मां खलीला कामाचो-अली जमैका में एक प्रोग्राम में शामिल होने के बाद फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अफसरों ने उनके नाम की वजह से उन्हें रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी.