Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, दूसरी पारी में 107 रनों पर ढेर

IndvsAus: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, दूसरी पारी में 107 रनों पर ढेर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चाए टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर भारतीय टीम के अजेय अभियान को भी रोक दिया.

Advertisement
  • February 25, 2017 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चाए टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर भारतीय टीम के अजेय अभियान को भी रोक दिया.
 
इससे पहले तीसरे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 285 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 441 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजों से रन बटोरने की उम्मीद थी. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज उस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए.
 
भारतीय टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे ढ़ेर हो गए और पुरी टीम दूसरी पारी में पहली पारी से सिर्फ दो रन ही ज्यादा बना पाई. पहली पारी में भारतीय टीम जहां 105 रनों पर ऑल आउट हुई थी. वहीं दूसरी पारी में टीम 107 रन बनाकर ही ढ़ेर हो गई. इसके साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे हो गई है.

Tags

Advertisement