Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सचिन, धोनी और ‘दादा’ का रिकॉर्ड तोड़ एबी डिविलियर्स ने रचा इतिहास

सचिन, धोनी और ‘दादा’ का रिकॉर्ड तोड़ एबी डिविलियर्स ने रचा इतिहास

क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज और वनडे के कप्तान एबी डीविलियर्स ने इतिहास रच दिया. डीविलियर्स सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
  • February 25, 2017 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 नई दिल्ली: क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज और वनडे के कप्तान एबी डीविलियर्स ने इतिहास रच दिया. डीविलियर्स सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
 
यह रिकॉर्ड 13 साल पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगूली ने बनाया था. गांगुली ने साल 2004 में सबसे तेज 9000 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था. इसके अलावा एबी ने  सचिन तेंदुलकर(235), ब्रायन लारा(239), रिकी पॉन्टिंग/जैक कालिस(242) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी(244) को पीछे छोड़ ये कारनामा किया.
 
 
एबी ने गांगुली से 23 पारी कम खेली
 33 वर्षीय डीविलियर्स ने अपने करियर के 214वें वन-डे की 205वीं पारी में 9,000 रन का आंकड़ा पार किया है. जबकि गांगुली ने अपने वनडे करियर की 228वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया था. यानी डीविलियर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान के मुकाबले 9000 रन तक पहुंचने में 23 पारी कम खेली है. 9000 रन बनाने वाले डीविलियर्स वनडे इतिहास के 18वें बल्लेबाज हैं. डीविलियर्स से पहले 11 खिलाड़ियों ने  वनडे क्रिकेट में 9000 रन के आंकड़े को छू चुके थे लेकिन किन कोई भी गांगुली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया था.
 
 
‘दीवार’ को नहीं हिला सके डीविलियर्स
मैच और पारियों को देखते हुए डीविलियर्स  9,000 रन पूरे करने के मामले में भले ही टॉप पर हैं, लेकिन वन-डे डेब्यू से लेकर समय के अनुसार ये उपलब्धि हासिल करने के मामले में एबी टॉप पर नहीं हैं. ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है, जिन्होंने वन-डे डेब्यू के बाद 9 साल 322 दिनों में 9,000 रन पूरे किये थे. वन-डे डेब्यू के बाद एक दशक के अंदर 9,000 रन पूरे करने वाले द्रविड़ इकलौते क्रिकेटर हैं.
 
9000 क्लब में भारतीय बल्लेबाज का दबदबा
वन-डे में सबसे तेज 9,000 रन पूरे करने वालों की फेहरिस्त में भारतीय बल्लेबाजों ने टॉप 10 में से चार स्थानों पर कब्ज़ा किया हुआ है. गांगुली के अलावा, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ भी टॉप 10 में शामिल है. डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 9,000 वन-डे रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की. इससे पहले जैक्स कैलिस ने 242 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Tags

Advertisement