Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvAus: हार की कगार पर टीम इंडिया, दूसरी पारी में 99 रन पर 6 विकेट गिरे

IndvAus: हार की कगार पर टीम इंडिया, दूसरी पारी में 99 रन पर 6 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत निश्चित हार के कगार पर पहुंच गया है. समाचार लिखे जाने तक भारत 99 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. जबकि टेस्ट बचाने के लिए अभी उसे 342 रन और बनाने है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 441 रनों का लक्ष्य दिया है.

Advertisement
  • February 25, 2017 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत निश्चित हार के कगार पर पहुंच गया है. समाचार लिखे जाने तक भारत 99 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. जबकि टेस्ट बचाने के लिए अभी उसे 342 रन और बनाने है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 441 रनों  का लक्ष्य दिया है.
 
इससे पहले भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 285 रन पर सिमट गई है. इसी के साथ उसने मेजबानों पर 440 रनों की बढ़त ले ली है. अब भारत को टेस्ट जीतने के लिए 441 रन की चुनौती मिली है. बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनी स्पिन की मददगार इस पिच पर आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने शानदार शतक जमाया. 109 रन बनाने के बाद स्मिथ जडेजा का शिकार बनें.
 
 
वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए थे. 
 
इससे पहले स्टीव ओकीफ की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी को मात्र 105 रनों पर समेट दिया था. भारत की ओर से सबसे अधिक 67 रन केएल राहुल ने बनाए थे.

Tags

Advertisement