Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 60 सेकेंड की वीडियो को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में फंसे विराट कोहली !

60 सेकेंड की वीडियो को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में फंसे विराट कोहली !

उत्तराखंड पर्यटन के लिए विज्ञापन करके क्रिकेटर विराट कोहली विवादों में घिर गए हैं. उत्तराखंड में आई आपदा के बाद नुकसान को दूर करने के लिए जो पैसे खर्च किए जाने थे, उन

Advertisement
  • February 24, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन के लिए विज्ञापन करके क्रिकेटर विराट कोहली विवादों में घिर गए हैं. उत्तराखंड में आई आपदा के बाद नुकसान को दूर करने के लिए जो पैसे खर्च किए जाने थे, उनसे विराट को पेमेंट किया गया. विवाद विज्ञापन के लिए किए गए 47 लाख 19 हजार रुपए के भुगतान को लेकर खड़ा हुआ है. 
 
 
47 लाख 19 हजार रुपए की थी पेमेंट
एक RTI के जरिए ये खुलासा हुआ है कि विराट के विज्ञापन के लिए उत्तराखंड सरकार ने 47 लाख 19 हजार रुपए की पेमेंट की थी. ये पेमेंट कैलाशा एंटरटेनमेंट फर्म के जरिए की गई. RTI में खुलासा हुआ है कि ये पेमेंट राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के खजाने से की गई है. जबकि ये पैसा उत्तराखंड में आई प्रकृतिक आपदा से हुए नुकसान को दूर करने के लिए खर्च किया जाना था. कैलाशा एंटरटेनमेंट वही फर्म है जिसके जरिए उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए गायक कैलाश खेर को 12 करोड़ रुपये दिए थे.
 
 
BJP ने लगाया आरोप
बीजेपी का आरोप है कि हरीश रावत सरकार ने राज्य को हुए नुकसान की भरपाई करने के बजाय पैसे विज्ञापनों पर पानी की तरह बहा दिए. पार्टी अब इस मामले की जांच की मांग कर रही है. दरअसल 2 साल पहले विराट कोहली को हरीश रावत सरकार ने उत्तराखंड का ब्रैंड एंबेसडर बनाया था. 
 
 
उत्तराखंड से विराट कोहली का कनेक्शन ! 
विराट कोहली का उत्तराखंड से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है. विराट दिल्ली के रहने वाले हैं और वो यहीं पले बढ़े भी हैं, लेकिन उनकी दोस्त अनुष्का शर्मा का उत्तराखंड से गहरा लगाव है. अनुष्का की मां उत्तराखंड की ही रहने वाली हैं. अनुष्का के पिता एक आर्मी ऑफिसर हैं, जो लंबे वक्त तक उत्तराखंड में रह चुके हैं. पिछले साल क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने विराट और अनुष्का उत्तराखंड पहुंचे थे. तब सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर उन दोनों का उत्तराखंड में स्वागत किया था.
 
 
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि राजनीतिक पार्टियां और सरकारें खिलाड़ियों की लोकप्रियता भुनाने के लिए उनको ब्रांड एंबेसडर बनाती हैं और राजनीतिक खेल के अनाड़ी स्पोर्ट्स स्टार बेचारे वोट बैंक की राजनीति में फंस जाते हैं. विराट कोहली उत्तराखंड की राजनीति में फंस रहे हैं, तो कुछ दिन पहले सानिया मिर्जा को भी सरकार से मिली धनराशि पर ईडी का नोटिस झेलना पड़ा.

Tags

Advertisement