नई दिल्ली: इन दिनों साक्षी मलिक और सत्यव्रत शादी की खरीददारी में व्यस्त हैं. इनकी शादी एक अप्रैल को रोहतक में है. वहीं राहुल मान और सरिता के रूप में एक अन्य पहलवान जोड़ी के पास भी अपनी शादी की तैयारियों के अलावा वक्त नहीं है.
इन दोनों को भी अक्सर दिल्ली के मॉल्स में खरीददारी करते देखा जा सकता है. इनकी शादी एक मार्च को सोनीपत के बड़ौदा गांव में है. इन दोनों जोड़ियों ने अपने वैडिंग प्लान के बारे में `इन खबर` को विस्तार से जानकारी दी.
ओलिम्पिक की कुश्ती स्पर्धा में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक इन दिनों लखनऊ में नैशनल कैम्प में हैं. यह कैम्प मई में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए लगाया गया है. वह पिछले हफ्ते अपने घर रोहतक आईं और उन्होंने दो दिन अपनी शादी के लिए खूब खरीददारी की. उनके दूल्हे मियां सत्यव्रत भी इन दिनों सोनीपत के बहालगढ़ केंद्र में नैशनल कैम्प में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वह भी सुबह के सेशन के बाद खरीददारी के लिए वक्त निकाल लेते हैं.
उधर राहुल मान ने शादी के लिए अपनी शेरवानी सिलवा ली है. साथ ही घुड़चढ़ी और रिसेप्शन के लिए उनका कोट पैंट भी तैयार हो गया है. राहुल कहते हैं कि सरिता मेरी पसंद हैं और मेरी ड्रेस उनकी पसंद हैं. मैं उनकी पसंद का कायल हूं. उन्हें विश्वास है कि सरिता की पसंद को सब पसंद करेंगे. कहकर वह मुस्कुराने लगते हैं. शायद वह यह कहना चाहते हैं कि वह भी सरिता की पसंद हैं और उन्हें दूल्हे के लिबास में सब पसंद करेंगे.
वैसे दोनों ने ज़्यादातर खरीददारी पीतमपुरा से की है लेकिन सरिता ने अपना लहंगा चांदनीचौक से बनवाया है. शादी में शामिल होने वाले गणमान्य अतिथियों और दोनों पक्षों के मित्रों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मैन्यू तैयार किया गया है. सरिता का कहना है कि शादी में केवल शाकाहारी भोजन होगा और उसमें ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की पसंद का खास ख्याल रखा गया है.
प्री वैडिंग शूट के सवाल पर सरिता थोड़ा शरमा जाती हैं लेकिन राहुल धड़ल्ले से कहते हैं कि उन्होंने साउथ दिल्ली में एक प्री वैडिंग शूट कराया है. उन्होंने इस शूट की कुछ फोटो भी इन खबर के साथ साझा की हैं.
वैसे तो इन दोनों शादियों में कई गणमान्य अतिथियों के आने की सम्भावना है लेकिन साक्षी-सत्यव्रत की शादी इस मामले में हाई प्रोफाइल शादी साबित हो सकती है जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर राज्य और केंद्र के कई मंत्रियों के आने की सम्भावना है.