Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एरिका वीब, जेनी फ्रेनसन को सिल्वर, मामाशुक को पदक नहीं

एरिका वीब, जेनी फ्रेनसन को सिल्वर, मामाशुक को पदक नहीं

विश्व स्तर पर कुश्ती की नई पीढ़ी ने लगता है कि अब दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मन बना लिया है.

Advertisement
  • February 24, 2017 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
क्लिप्पन (स्वीडन): विश्व स्तर पर कुश्ती की नई पीढ़ी ने लगता है कि अब दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मन बना लिया है.
 
जी हां, रियो ओलिम्पिक की गोल्ड मेडलिस्ट कनाडा की एरिका वीब, सिल्वर मेडलिस्ट बेलारूस की मारिया मामाशुक और ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट मेजबान स्वीडन की जेनी फ्रेनसन को क्लिप्पन लेडीज़ ओपन कुश्ती चैम्पियनशिप में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. एरिका और जेनी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा जबकि मारिया मामाशुक ब्रॉन्ज़ भी नहीं जीत पाईं. 
 
इन तीनों दिग्गजों ने प्रो रेसलिंग लीग में भाग लिया था. एरिका वीब मुम्बई महारथी टीम की कप्तान थीं जबकि जेनी फ्रेनसन जयपुर निंजास के लिए खेली थीं और मारिया मामाशुक यूपी वॉरियर्स की टीम में थीं, जिनमें एरिका को लीग में कोई भी हरा नहीं सका था और वह लीग का मुख्य आकर्षण साबित हुई थी.
 
क्लिप्पन (स्वीडन) में खेली गई दो दिन की इस प्रतियोगिता के 75 किलो वर्ग में एरिका को फाइनल में उन्हीं के देश की जस्टिना डिस्टासियो ने 10-7 से पराजित किया. जस्टिना पैन अमेरिकी खेलों की चैम्पियन हैं. 69 किलो वर्ग में जेनी फ्रेनसन को फ्रांस की कोउम्बा लॉरक ने 5-3 से हराया. कोउम्बा वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हैं. मारिया मामाशुक उलटफेर का शिकार होने वाली तीसरी खिलाड़ी रहीं.
 
 
63 किलो वर्ग के आरम्भिक चक्र के एक मुक़ाबले में उन्हें फिनलैंड की पेट्रा ओली ने 4-0 से परास्त किया. इसी तरह वर्ल्ड कैडेट कुश्ती की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट किर्गिस्तान की मीरिम झुमानोज़ारोवा ने प्री क्वॉर्टर फाइनल में रियो ओलिम्पिक की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट पोलैंड की मोनिका मिकालिक को पराजित किया.
 
58 किलो में रियो की सिल्वर मेडलिस्ट रूस की वालेरिया कोबोलोवा को गोल्ड मेडल हासिल हुआ जबकि 48 किलो का गोल्ड जापान की युई सुसाकी ने और 53 किलो का गोल्ड जापान की ही हरुना ओकुनो को हासिल हुआ. 

Tags

Advertisement