पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्टेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 298 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है.
भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रलिया ने 298 रनों की लीड बना ली है.
कल के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 260 रनों पर समेट दिया. भारत की तरफ से मुरली विजय और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की.
भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने असहज नजर आए. भारत की तरफ से लोकेश राहुल(68), मुरली विजय(10) और अजिंक्य रहाणे(13) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका और भारत की पारी 105 रन पर खत्म हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए थे.