पुणे : आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीरो रन पर आउट होने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड बनाया है.
दरअसल यह पहला मौका है जब विराट भारत में हो रहे किसी टेस्ट मैच में वह बिना रन बनाए आउट हुए हैं.
इसके साथ ही आपको जानकार हैरान होगी कि भारतीय धरती पर विराट कोहली पिछली बार 2008 में शून्य पर आउट हुए थे वो भी दिल्ली और उड़ीसा के बीच मुकबला था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट 5 वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं.
2014 में भारतीय टीम के साथ दौरे पर गए विराट कोहली वहां पर दो बार जीरो में आउट हुए थे. लॉर्ड्स टेस्ट में वह खाता नहीं खोल पाए थे.
पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए इसके बाद मैनचेस्टर के टेस्ट में वह दूसरी ही गेंद में कैच आउट हो गए थे. यह सीरीज उनके करियर की सबसे खराब साबित हुई थी.
पुणे टेस्ट के साथ ही विराट आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दो बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. इसके अलावा 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दूसरी गेंद में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं.
गौरतलब है कि पुणे टेस्ट में आज आस्ट्रेलिया के 260 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी मात्र 105 रन पर सिमट गई है.
कंगारू टीम के स्पिनर स्टीव ओकेफी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के 6 विकेट लिए हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी के आगे पूरी टीम नतमस्तक नजर आई है.
हालांकि विराट कोहली का विकेट तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने लिया है. स्टार्क ने इसी ओवर में चेतेश्वप पुजारा को भी आउट किया है.