पुणे. आस्ट्रेलियई स्पिनर स्टीव ओकेफी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर भारत के 6 विकेट उखाड़ ड़ाले.
भारत अभी आस्ट्रेलिया से 155 रन पीछे है और दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के भी दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एस मार्श भी आउट हो चुके हैं. दोनों के विकेट आ. अश्विन ने लिए हैं.
आज जब लंच के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो उसका स्कोर 70 रन पर 3 विकेट था. लेकिन उसके बाद बाकी के 6 विकेट 35 रन के अंदर गिर गए. पहला विकेट केएल राहुल का गिरा जो 64 रन बनाकर खेल रहे थे.
इसके बाद आंजिक्या रहाणे भी आउट हो गए. इन दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी थी. राहुल और रहाणे के विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 95 रन पर 6 विकेट हो गया था. रिद्धिमान साहा भी अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
इसके बाद तो मानो विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. आर अश्विन (1) जडेजा (2), जयंत यादव (2), उमेश यादव (4) के विकेट गिरते चले गए.
ओकेफी के अलावा मिशेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाजी की. स्टार्क ने एक ही ओवर में कोहली ओर पुजारा को आउट किया.
पहली पारी में भारतीय टीम मात्र 105 रन ही बना पाई है और अभी वह आस्ट्रेलिया से 155 रन पीछे है. अब इस पारी में भारतीय गेंदबाजों को कंगारुओं को कम से कम स्कोर पर रोकना होगा.
जिस तरह से आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कर रहे हैं उस लिहाज से 300 रनों का लक्ष्य भी टीम इंडिया के लिए चुनौती है.
आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 260 रन बनाए हैं. उमेश यादव ने इस पारी में 4 विकेट लिए थे और स्पिनरों ने भी अच्छी गेंदबाजी.
हालांकि बाद में मिशेल स्टार्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सारा टीम इंडिया का सारा खेल बिगाड़ कर रख दिया.