पुणे. आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई है. उसके 44 रन पर तीन विकेट हो गए हैं. विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन जा चुके हैं.
पुणे. पुणे. आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के 9 विकेट 103 रन पर गिर गए हैं.
विराट कोहली का विकेट का आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने लिया है. दरअसल आस्ट्रेलिया की यही चाल थी.
मैच के पहले ही कंगारू टीम ने कोहली और स्टार्क के बीच टक्कर की बात कहना शुरू कर दिया था. जिसका नतीजा था कि बाहर जाती हुई गेंंद में भी विराट ने बल्ला लगा दिया और स्लिप पर कैच दे बैठे.विराट ने स्टार्क की दूसरी ही गेंद खेली थी.
मिशेल ने इससे पहले चेतेश्वर पुजारा को भी आउट किया. पुजारा स्टार्क की तेज उछलती हुई गेंद को नहीं समझ सके और विकेट कीपर को कैच दे बैठे.
आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 260 रन बनाकर आउट हो गई है. आज कल 9 वें नंबर पर खेलने आए मिशेल स्टार्क ने शानदार अर्द्धशतक बनाया था.
लेकिन आज वह चार गेंद खेलने के बाद आइट हो गए. लेकिन अगर पहली पारी में स्टार्क ने पारी न संभाली होती तो आस्ट्रेलिया की टीम सम्मानजनक स्कोर तक न पहुंच पाती.
उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा और जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए थे.
हालांकि आस्टेलियाई टीम के ओपनरों ने शानदार खेल दिया था और एक समय ऐसा लग रहा था कि वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.
लेकिन उसके बाद ताबड़तोड़ विकेट गिरना शुरू हो गए और एक समय जहां 145 रन के आसपास एक विकेट गिरा था तो 150 रन पर 4 विकेट हो गए थे.
इसके बाद उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेकर आस्ट्रेलिया बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
लेकिन 9 वें नंबर बल्लेबाजी करने गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टी-20 स्टाइल में बल्ला भांजना शुरू कर दिया और मैदान के चारो ओर चौको और छक्कों की बरसात कर 50 रन बना डाले.
मिशेल स्टार्क के इन रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया 260 रन का स्कोर दे सका है.
आज देखने वाली बात यह होगी आस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं.