Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी से पुणे टीम की कप्तानी छिन जाने से बहुत खुश हैं वीरू

धोनी से पुणे टीम की कप्तानी छिन जाने से बहुत खुश हैं वीरू

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तान पद महेंद्र सिंह धोनी को हटा दिया गया है. जिसको लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि धोनी को कप्तानी से हटाए जाने से वो खुश हैं.

Advertisement
  • February 23, 2017 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तान पद महेंद्र सिंह धोनी को हटा दिया गया है. जिसको लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि धोनी को कप्तानी से हटाए जाने से वो खुश हैं.
 
 
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अपने बेबाक विचारों के लिए पहचाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को पुणे की कप्तानी से हटाए जाने पर खुशी जाहिर की है. सहवाग ने कहा कि उन्हें खुशी है कि धोनी अब कप्तान नहीं हैं क्योंकि अब उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब पुणे की टीम को हरा सकती है. इसके अलावा सहवाग ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.
 
भविष्‍यवाणी
वहीं भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर उन्‍होंने अनुमान लगाया है कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया 3-0 या 3-1 के अंतर से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देगी. बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी में भारतीय टीम के संतुलन और टीम के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उन्‍होंने यह भविष्‍यवाणी की है. 
 
 
कोहली तोड़ेंगे रिकॉर्ड
पुणे में स्पोरटेल महोत्सव के दौरान बोलते हुए सहवाग ने कहा कि कोहली काफी परिवक्व हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कोहली क्रिकेट से जब संन्यास लेंगे, तब तक वो किसी एक फॉर्मेट में क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Tags

Advertisement