पुणे: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस लौटा दिया. इसके साथ ही पहले दिन के खेल खत्म होने तक कंगारूओं ने 256 रन बना लिए हैं.
पहले दिन की पिच की बात करें तो कमेंटेटर खुद इस पिच को पांचवे दिन की पिच कह रहे हैं. पिच ड्राई है जिससे भारतीय कप्तान विराट कोहली भी काफी परेशान दिखाई दिए. विराट कोहली ने दिन का दूसरा ही ओवर आर अश्विन को दिया, उमेश यादव से पहले जयंत यादव और रवींद्र जडेजा को ओवर भी दिए लेकिन पहले सेशन में वॉर्नर, रेनशॉ के सामने सब फेल नजर आ रहे थे.
यादव ने खोला टीम का खाता
इसके बाद जब उमेश यादव को गेंद थमाई तो दिन का पहला विकेट टीम इंडिया के हाथ लगा. इसके बाद जैसे तैसे दूसरे सेशन से टीम इंडिया के खाते में विकेट आने लगे लेकिन दिन के अंत में मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड की साझेदारी ने टीम इंडिया के सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. दोनों खिलाड़ियों की अब तक दसवें विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.
पांचवें दिन की पिच
जो पिच पहले दिन ही पांचवें दिन कही जा रही हो उस पिच पर टीम इंडिया को दूसरी और शायद चौथी पारी खेलनी होगी. वहीं कंगारुओं के पास नाथन लियोन जैसा स्पिनर है जो ऐसी घूमती पिच भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने का इंतजार कर रहा है.
वीडियो में देखें पूरा शो…