IndvsAus: कैच लपकने के लिए साहा बन गए ‘सुपरमैन’, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने कंगारूओं के 9 विकेट झटक लिए. टीम इंडिया की फिल्डिंग इतनी जबरदस्त थी कि विकेटकीपर भी सुपरमैन बनकर कैच लपकते दिखाई दिया.

Advertisement
IndvsAus: कैच लपकने के लिए साहा बन गए ‘सुपरमैन’, देखें वीडियो

Admin

  • February 23, 2017 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने कंगारूओं के 9 विकेट झटक लिए. टीम इंडिया की फिल्डिंग इतनी जबरदस्त थी कि विकेटकीपर भी सुपरमैन बनकर कैच लपकते दिखाई दिया.
 
 
भारतीय टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने दमदार विकेटकीपिंग का उदाहरण पेश करते हुए एक ऐसे कैच को लपका जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. कैच इतना शानदार था कि खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक की आंखे फटी की फटी रह गई.
 
200 से पहले 7 विकेट
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट 196 रन पर ले लिया था. जिसके बाद टीम भारतीय टीम को अगले विकेट की तलाश थी. पारी के 82वें ओवर में गेद उमेश यादव के हाथों में थी और क्रीज पर मिचेल स्टॉर्क के साथ स्टीव ओ कीफ खेल रहे थे.
 
 
लपका कैच
उमेश की 81.4 ओवर की गेंद स्टीव के बल्ले का किनारे लगते हुए पीछे की तरफ गई. जिसे साहा ने हवा में गोता खाते हुए लपक लिया और टीम इंडिया को 205 रनों पर आठवीं सफलता मिल गई. साहा का कैच इतना शानदार था कि कप्तान विराट कोहली ने भी साहा को गले से लगा कर शाबाशी दी.
 
हालांकि इसकी अगली गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका भी लग गया. पहला दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन बना लिए थे. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही रिद्धिमान साहा भारत टीम के टेस्ट में प्रमुख विकेटकीपर बने हुए हैं.
 

Tags

Advertisement