Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 5 गुणा बढ़ेगी क्रिकेट खिलाड़ियों की सैलरी !

5 गुणा बढ़ेगी क्रिकेट खिलाड़ियों की सैलरी !

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में अच्छी खासी रकम मिलने के कारण क्रिकेटर्स का टेस्ट क्रिकेट से मोहभंग होता जा रहा है. इसके लिए क्रिकेटर्स की सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट फीस को 5 गुना बढ़ाने का एक प्रस्ताव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मिला है.

Advertisement
  • February 23, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में अच्छी खासी रकम मिलने के कारण क्रिकेटर्स का टेस्ट क्रिकेट से मोहभंग होता जा रहा है. इसके लिए क्रिकेटर्स की सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट फीस को 5 गुना बढ़ाने का एक प्रस्ताव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मिला है.
 
 
टेस्ट क्रिकेट से हो रहे मोहभंग को बचाने के लिए बीसीसीआई प्रशासकों की कमेटी को एक नया प्रस्ताव मिला है. इस प्रस्ताव में क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस को 5 गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव पर अगर अमल किया जाता है तो टॉप खिलाड़ियों को ग्रेड ए के तहत मिल रहे 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 5 करोड़ हो जाएंगे. 
 
मौजूदा नियम
मौजूदा नियम के मुताबिक ग्रेड ए के खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये, ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 60 लाख रुपये सालाना और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 35 लाख रुपये मिलते हैं. हालांकि इस रकम में मैच फीस शामिल नहीं है. सूत्रों के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में नए खिलाड़ियों की कम रुचि को देखते हुए बीसीसीआई को भी ये प्रस्ताव पसंद आया है. 
 
 
आईपीएल ऑक्शन
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में कई टेस्ट खिलाड़ियों को नहीं खरीदा गया है. वहीं कई युवा खिलाड़ियों को करोड़ों रुपयों में खरीदा गया था. भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों की बोली नहीं लगी थी, वहीं टी. नटराजन, मोहम्मद सिराज को क्रमश: 3 करोड़ और 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

Tags

Advertisement