Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महिला बल्लेबाज मिताली और हरमनप्रीत ICC रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल

महिला बल्लेबाज मिताली और हरमनप्रीत ICC रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन के बाद दो भारतीय महिला बल्लेबाजों ने आईसीसी रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. कप्तान मिताली राज और ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप टेन में शामिल हैं.

Advertisement
  • February 23, 2017 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन के बाद दो भारतीय महिला बल्लेबाजों ने आईसीसी रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. कप्तान मिताली राज और ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ताजा आईसीसी वनडे  रैंकिंग में टॉप टेन में शामिल हैं. 
 
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में मिताली दूसरे जबकि हरमनप्रीत कौर दसवें स्थान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 804 अंक के साथ वनडे की नंबर वन बल्लेबाज हैं.  जबकि दूसरे नंबर पर काबिज मिताली के 733 अंक हैं. इसके साथ ही वर्ल्ड कप क्वालिफायर के रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने वाली हरमनप्रीत के 574 अंक हैं.  दूसरी ओर गेंदबाजों की लिस्ट में भारत की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी तीसरे स्थान पर हैं. झूलन चोटिल होने की वजह से क्वॉलिफायर में नहीं खेल पाई थी. 
 
 
रनयुद्ध: पंटर के रिकॉर्ड पर कोहली चलाएंगे हंटर !
 
वनडे गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की मारिजान कैप पहले और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर दूसरे स्थान पर हैं. बाएं हाथ की भारतीय स्पिनर एकता बिष्ट इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं.  उधर ऑलराउंडर की सूची भी झूलन को सातवां स्थान हासिल है जबकि शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा 19वें और 20वें स्थान पर बरकरार हैं.
 
टॉप 3 बल्लेबाज
1. मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) 804 अंक
2. मिताली राज (भारत)  733 अंक
3. ई एलेक्जेंड्रा पेरी (ऑस्ट्रेलिया)   721 अंक 
 
 
टॉप 3 गेंदबाज
1. मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका) 669 अंक
2. स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)  636 अंक
3. झूलन गोस्वामी  (भारत) 606 अंक
 
टॉप 3 ऑलराउंडर
1. स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)  437 अंक
2. ई एलेक्जेंड्रा पेरी (ऑस्ट्रेलिया)  394 अंक
3. मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका) 311 अंक

Tags

Advertisement